US Senate: बाइडेन सरकार ने डेब हालंद को बनाया नया गृह सचिव , पक्ष में पड़े 51 वोट

वाशिंगटन। (एपी) अमेरिकी सीनेट ने न्यू मैक्सिको से प्रतिनिधि डेब (US Senate) हालंद को गृह सचिव चुना है। इसके साथ ही वह एक कैबिनेट विभाग तथा संघीय एजेंसी का नेतृत्व करने वाली, मूल निवासी अमेरिकी बन गई हैं, जिसका करीब दो दशक से देश की जनजातीय आबादी पर प्रभाव रहा है। सोमवार को सीनेट में हुए मतदान में हालंद की उम्मीदवारी के पक्ष में 51 जबकि विरोध में 40 मत पड़े। रिपबल्किन पार्टी के चार सांसदों ने उनके पक्ष में मतदान किया। डेमोक्रेटिक पार्टी तथा जनजातीय समूहों ने हालंद के चुनाव की प्रशंसा करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है।