Swati Maliwal: आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से बदसलूकी और मारपीट केस ने नया मोड़ ले लिया है। स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने मालीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
इस दौरान बिभव कुमार ने शिकायत में कहा कि स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) जबरदस्ती सीएम आवास में दाखिल हुईं थी। उसके बाद उन्हें रोके जाने पर हंगामा खड़ा किया और स्टाफ को गाली दी।
12:48 PM
पुलिस की हिरासत में बिभव कुमार
स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए और मुख्य आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में चोट के निशान पाए गए हैं।
12:20 PM
स्वाति मालीवाल ने एक्स से प्रोफाइल फोटो हटाई
स्वाति मालीवाल के एक्स अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो में पहले अरविंद केजरीवाल को जेल से बाहर निकालने का सपोर्ट करते हुआ फोटो था। वहीं, आज प्रोफाइल को हटाकर उसे ब्लैक कर दिया गया है।
11:40 PM
स्वाति मालीवाल की मेडीकल रिपोर्ट
AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की मेडीकल रिपोर्ट सामने आई है। इसमें मालीवाल के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक स्वाति के बाएं पैर और चेहरे पर चोट आई है। साथ ही उनकी दाईं आंख के नीचे चोटों के निशान बताए गए हैं।
स्वाति का एक और वीडियो आया सामने
स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट केस में नया वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो 13 मई का है। इस वीडियो में पुलिसवाले स्वाति मालीवाल को सीएम हाउस से निकालते दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान स्वाति महिला सिक्योरिटी गार्ड का हाथ झटक रही हैं और पुलिस अफसरों से बात कर रही हैं।
‘आप’ ने एक्स पर किया पोस्ट
अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने मालीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर एफआईआर की कॉपी शेयर की है। इसमें लिखा गया कि बिभव कुमार ने सिविल लाइन के एसएचओ को ईमेल के जरिए स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत भेजी है।
इस एफआईआर में लिखा है कि- 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल ने सीएम हाउस में जबरन और अनाधिकृत रूप से प्रवेश हुई थीं। स्वाति ने न केवल सीएम आवास की सुरक्षा का उल्लंघन और इतना बड़ा हंगामा किया, बल्कि झूठी शिकायत भी दर्ज कराई।
इस शिकायत में बताया गया कि स्वाति 13 मई की सुबह 8:40 बजे सीएम हाउस पहुंची। इस दौरान स्वाति ने सिक्योरिटी गार्ड से कहा कि उनका सीएम से अपॉइंटमेंट है। इस पर सिक्योरिटी गार्ड ने अपॉइंटमेंट के बारे में पता किया और पाया कि ऐसा कोई अपॉइंटमेंट नहीं है।
इस पर सिक्योरिटी गार्ड ने स्वाति को अंदर जाने से मना कर दिया। शिकायत में आगे लिखा कि- इसके बाद स्वाति जबरदस्ती सीएम हाउस में एंटर हुईं।
स्वाति मालीवाल के अंदर घुसने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वेटिंग रूम में इंतजार करने को कहा। इसके बाद स्वाति मालीवाल हंगामा करने लगीं। इस दौरान स्वाति ने सिक्योरिटी स्टाफ को गालियां दीं।
करीब 9 बजे स्वाति जबरदस्ती सीएम हाउस की मेन बिल्डिंग में एंटर हो गईं। इसके बाद फिर से उन्होंने बहुत हंगामा किया।
ये भी पढ़ें: Patanjali Products: पतंजलि की दवाईयों पर लगा बैन हटा, जानें सरकार ने क्यों लगाई अपने आदेश पर रोक?