BollywoodDebut: Bhuvan Bam का Bollywood Debut,Karan Johar ने किया ऑफर!

यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं....उन्होंने सोशल मीडिया पर एग्रीमेंट की फोटो शेयर कर यह खुशखबरी दी कि वे धर्मा की फिल्म ‘कुकू की कुंडली’ में वामिका गब्बी के साथ नजर आएंगे...इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं.... भुवन की पोस्ट पर राघव जुयाल और राजकुमार राव जैसे सितारों ने कॉमेंट कर उन्हें बधाई दी और लिखा—“ये तो बस शुरुआत है।” अपने फैंस को प्रेरित करते हुए भुवन ने कहा—“सपने देखा करो, क्योंकि सपने सच होते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article