/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhuvan-Bam.jpg)
Bhuvan Bam Takeshi's Castle: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो में जापानी गेम शो 'ताकेशी कैसल' एक बार फिर वापसी करने जा रहा है जो भारत मे एक जमाने में काफी पॉपुलर हुआ था। यहां पर टीवी के पोगो चैनल पर आने वाले 'ताकेशी कैसल' का कॉन्सेप्ट फिर आपको देखने के लिए मिलने वाला है। यहां पर इस शो को इस नए वर्जन के साथ मोस्ट पॉपुलर यूट्यूबर भुवन बाम होस्ट कर रहे है।
टीटू मामा की आवाज आएगी सुनाई
आपको बताते चलें, 'ताकेशी कैसल' का नया सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। इसे आज यानि 14 सितंबर को रीबूट किए जाने की जानकारी दी है जिसके एपिसोड जल्द ही ओटीटी पर रिलीज किए जाएगे। प्राइम वीडियो ने ये भी बताया कि शो में कंटेंट क्रिएटर भुवन बाम कमेंटेटर की भूमिका में अपनी छाप छोड़ते हुए नजर आएंगे।
जानिए कैसा रहा रहेगा शो का कॉन्सेप्ट
यहां पर ताकेशी कैसल गेम शो के कॉन्सेप्ट की बात की जाए तो, शो जल्द ही शुरू होने वाला है इस सीरीज में आठ एपिसोड्स शामिल किए गए है। बता दें कि 'ताकेशी कैसल' अपने एडवेंचर और एंटरटेनिंग कॉन्सेप्ट के लिए जाना जाता है। शो में लगभग 100 कंटेस्टेंट हिस्सा लेते हैं। जिन्हें अटैकिंग आर्मी कहते हैं।
यहां पर गेम के दौरान कंटेस्टेंट्स को कैसल पर हमला करना होता है। इस बीच रास्ते में कई मुश्किल पड़ाव पार करने होते। सुरक्षा में तैनात गार्ड्स, पानी के ऊपर से जाते रास्ते और सिर चकरा देने वाले झूले को पार करना होता। अंत में मंजिल तक केवल एक खिलाड़ी ही पहुंच पाता है, जिसे ताकेशी से मुकाबला करने का मौका मिलता है और जीत की धनराशि (1 मिलियन येन) का हकदार बनता है।
फैंस ने शो को लेकर किया रिएक्ट
यहां पर फैंस ने शो को लेकर रिएक्शन दिए है एक अन्य यूजर ने कहा, "जावेद जाफरी दिग्गज है। ये नहीं ह रहा कि भुवन बाम अच्छे नहीं हैं, लेकिन फैंस को अच्छा लगता अगर जावेद जाफरी वापसी करते।"वहीं, कुछ लोगों ने 'ताकेशी कैसल' में बुमन बाम की एंट्री को पसंद भी किया। एक यूजर ने कहा, "मामा जी कैसल में धूम मचा देंगे।
फैंस के एक्साइटमेंट के साथ शो जल्द ही रीबूट किया जाएगा, जिसे देखना आपके लिए मजेदार होने वाला है।
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh News: पीएम के रायगढ़ दौरे का विरोध जता रहे 80 एनएसयूआई कार्यकर्ता, हिरासत में लिए गए
Chanakya Niti: संकट के समय चाणक्य की इन 3 नीतियों को रखें याद, नहीं होगी कोई परेशानी
Viral Video: भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले के बाद दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल
Jawan Dialouge: फिल्म के इस डायलॉग को लेकर राइटर का खुलासा, नहीं था स्क्रिप्ट का हिस्सा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us