Bhuppendra Singh on reservation:ओबीसी को आरक्षण नहीं मिला, उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है-मंत्री

भोपाल: निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण मामले पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बात की है।उन्होंने बात करते हुए कहा है कि,सरकार ने एप्लीकेशन फॉर मॉडिफिकेशन पर जाने का फैसला लिया है। हम उसमें हम सारे तथ्य फिर से रखेंगे,सरकार चाहती है कि ओबीसी आरक्षण के साथ जल्द ही चुनाव हों। कोर्ट जो भी जानकारी चाहता था, हमने वो उपलब्ध करा दी है।हम आग्रह करेंगे कि ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराए जाएं।हम चुनाव के लिए पहले भी तैयार थे, अभी भी तैयार हैं। ओबीसी को आरक्षण नहीं मिला, उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।
देखें वी़डियो-
Bhuppendra Singh on reservation
Share This
0 Comments