Bhupinder Singh Passed Away: रंग दे बसंती चोला के मशहूर सिंगर का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर

Bhupinder Singh Passed Away: इस वक्त की बड़ी खबर संगीत गलियारे से सामने आ रही है जहां पर 82 वर्षीय मशहूर गायक भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh Passed Away) का निधन हो गया। बताते चलें कि, रंग दे बसंती चोला जैसे गानों में आवाज दी है।
कोलन कैंसर से गई जान
आपको बताते चलें कि, दिवंगत गायक भूपेंदर सिंह को कोलन कैंसर से पीड़ित थे, लेकिन सभी टेस्ट समय पर नहीं होने पर क्योंकि उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण हो गया था। उनके निधन की वजह में एक वजह कोरोना संक्रमण भी बताया जा रहा है। कोलन कैंसर की बात करें तो, कोलन कैंसर वो कैंसर है जो बड़ी आंत कोलोन में शुरू होता है. ये कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन आमतौर पर ये अधिक उम्र के लोगों में पाया जाता है।
इन गानों में दी आवाज
आपको बताते चलें कि, भूपिंदर सिंह को फिल्म मौसम, सत्ते पे सत्ता, आहिस्ता आहिस्ता, दूरियां और हकीकत जैसी फिल्मों में मशहूर गानों के लिए जाना जाता है। भूपिंदर ने अपनी मशहूर गायक पत्नी मिताली सिंह के साथ मिलकर कई लोकप्रिय गाने गाये. पति पत्नी की जोड़ी खूब मशहूर रही। रंग दे बसंती चोला, होकर मजबूर उसने मुझे भुलाया होगा, प्यार हमें इस मोड़ पर ले आया गाने भी इनकी ही देन है।
0 Comments