पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही निवासी एक 4 साल की बच्ची के लिए अब सीएम भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद नई जिंदगी मिल सकेगी। दरअसल अदिति यादव नाम की 4 साल की बच्ची के जन्म से ही एक बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए उसके परिवार के पास रुपयों का इंतजाम नहीं होने के कारण वे परेशान थे। बच्ची के पिता ने अदिति के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बच्ची के इलाज में मदद किए जाने की गुहार लगाई थी। पिता की इस गुहार के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बच्ची के पिता को आश्वासन दिया था, जिसके बाद अब डॉक्टरों ने बच्ची अदिति यादव को आगे के इलाज के लिए बेंगलुरु नीमहांस के लिए रेफर कर दिया है। अब बच्ची का आगे का इलाज यहीं किया जाएगा, वहीं राज्य सरकार बच्ची के इलाज में आने वाला पूरा खर्च उठाएगी।
सीएम भूपेश ने दिया 4 साल की मासूम अदिति के इलाज का आश्वासन, फेसियल इंसफ्लोसिल से पीड़ित है मासूम
.@bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO @INCChhattisgarh @MohanMarkamPCC
.#bhetmulakat #pendra #पेंड्रा #Chhattisgarh #cgnews pic.twitter.com/9RUPUi4AFA— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 27, 2022
यह बीमारी के बच्ची को
जानकारी के मुताबिक बच्ची अदिति बचपन से ही फेसियल इंसफ्लोसिल बीमारी से पीड़ित है। मासूम की नाक के ऊपर एक ट्यूमर होने के कारण उसे परेशानी होती है। वहीं बच्ची के माता-पिता व परिजन भी बच्ची के इलाज को लेकर परेशान रहते थे। अब सीएम भूपेश बघेल द्वारा मदद किए जाने से बच्ची का इलाज हो सकेगा। बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने टीएस सिंहदेव ने भी अदिति के इलाज के लिए राज्य सरकार द्वारा मदद किए जाने की बात कही थी। सिंहदेव ने बच्ची के परिजनों से बातकर कहा था कि उसके इलाज में आने वाला पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए निर्देश भी दिए गए थे।