Bhupendra Patel Gujarat CM: दूसरी बार गुजरात की कमान संभालेगें भूपेंद्र पटेल ! नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर

Bhupendra Patel Gujarat CM: दूसरी बार गुजरात की कमान संभालेगें भूपेंद्र पटेल ! नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर

गुजरात  Bhupendra Patel Gujarat CM इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक बार फिर गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेंद्र पटेल ( Bhupendra Patel) को चुना गया है जहां पर विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगी है।

भाजपा मुख्यालय कमलम में हुई बैठक 

आपको बताते चले कि, गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शनिवार को यहां शुरू हो गई जिसमें विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया जाएगा जो राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा। यह बैठक भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ‘कमलम’ में हो रही है। भूपेंद्र पटेल (60) ने राज्य में नयी सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। भाजपा ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है।

बैठक में ये मंत्री रहे मौजूद

आपको बताते चलें कि, भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा बैठक में मौजूद हैं। नए नेता के चुनाव के लिए बैठक महज औपचारिकता है क्योंकि पार्टी ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि अहमदाबाद जिले में घाटलोढिया विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार 1.92 लाख मतों से जीतने वाले पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे। पटेल ने पिछले सात सितंबर में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी का स्थान लिया था। बताया जा रहा है कि, पार्टी ने घोषणा की है कि नयी सरकार का शपथग्रहण 12 दिसंबर को होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा की 156 सीट हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल ने पहले घोषणा की थी कि भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे और नयी सरकार का शपथग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा।

भाजपा नेता रूपाणी का बयान

यहां पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय रूपाणी ने कहा कि, आज भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई और इस बैठक में भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से नेता बनाया गया है। भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आने वाले 5 साल में गुजरात का और विकास होगा और यहां की जनता की अपेक्षा पूरी होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article