भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान म.प्र. के अंतर्गत आयोजित “नि-क्षय मित्र” समारोह का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान म.प्र. के अंतर्गत आयोजित “नि-क्षय मित्र” समारोह में टी.बी. की शपथ दिलाई। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवं टी.बी. रोगी बालक विक्रम सिंह, रायसेन भी उपस्थित थे। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान म.प्र. के अंतर्गत आयोजित “नि-क्षय मित्र” समारोह में अनुपपुर और उमरिया के 1355 क्षय रोगियों के लिए सामुदायिक सहयोग के रूप में 4 लाख 33 हजार 500 रूपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा प्रदान की।