Bhopal: इन इलाकों में 2 दिन नहीं होगी पानी की सप्लाई

Bhopal: इन इलाकों में 2 दिन नहीं होगी पानी की सप्लाई

Bhopal: राजधानी भोपाल के कोलार में रह रहे लोगों को 2 दिन तक बिना पानी के गुजारा करना होगा। बता दें कि रविवार और सोमवार को कोलार के सर्वधर्म कॉलोनी, अमरनाथ कॉलोनी सहित कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें... MP और UP सीमा पर चित्रकूट के जंगली इलाकों में फिर डकैतों की सुगबुगाहट, लोगों ने बताया यह कारण

बता दें कि कोलार में सिक्स लेन रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। इस मेन मार्ग पर पहले से बिछी केरवा जलप्रदाय लाइनों को शिफ्ट किया जा रहा है।  25 और 26 जून को कोलार के नयापुरा कोलार थाने से सर्वधर्म ब्रिज तक पाइप लाइन शिफ्ट किए जाएंगे, जिससे दोनों दिन पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।

जानिए किन इलाकों में पानी सप्लाई रहेगी बंद

लाइन शिफ्टिंग के चलते कोलार के सर्वधर्म कॉलोनी, अमरनाथ कॉलोनी,अंबेडकर नगर, महाबली नगर, सांईनाथ नगर, कान्हाकुंज, गुड शेफर्ड, दानिश कुंज, राजहर्ष, गणेश नगर, दामखेड़ा, बांसखेड़ी, प्रियंका नगर, गणेश नगर, ओमनगर, राजवेद और 610 क्वाटर्स क्षेत्रों में पानी सप्लाई बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें...

New Delhi: मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमला, अर्द्धसैनिक बल की हुई तैनाती

Richest Cricketer: कमाई के मामले में कोहली ने धोनी और सचिन को छोड़ा पीछे, जानिए कोहली की नेट वर्थ

Dhoni: अपने पालतू कुत्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिखे धोनी, पत्नी साक्षी ने शेयर किया वीडियो

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article