Advertisment

भोपाल जिपं की बैठक में पानी के मुद्दे पर हंगामा: उपाध्यक्ष-सदस्यों ने कहा-अफसरों काम नहीं करते, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

Madhya Pradesh (MP) Bhopal Zila Panchayat Meeting 2025 Update: भोपाल में करीब 4 महीने बाद गुरुवार, 27 मार्च को भोपाल जिला पंचायत की बैठक की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। शुरुआत में सीईओ इला तिवारी ने मीडिया को बाहर जाने को

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Zila Panchayat Meeting

Bhopal Zila Panchayat Meeting: भोपाल में करीब 4 महीने बाद गुरुवार, 27 मार्च को भोपाल जिला पंचायत की बैठक की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। शुरुआत में सीईओ इला तिवारी ने मीडिया को बाहर जाने को कहा तो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने आपत्ति जताई और कहा कि आम जनता को पता तो चलना चाहिए कि बैठक में क्या हुआ। हालांकि सीईओ के इस रवैए की मीडियाकर्मियों ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से भी की। इसके बाद बैठक में पानी, बिजली के साथ अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं करने का मुद्दा भी खूब गर्माया।

Advertisment

जनपद अध्यक्ष ने कहा-पूरे गांव की बिजली काटना अन्यायपूर्ण

[caption id="attachment_784407" align="alignnone" width="1003"]publive-image जिला पंचायत की बैठक में काम नहीं होने पर आपत्ति लेते उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट, सदस्य विनय मेहर और जनपद अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत।[/caption]

जनपद पंचायत की बैठक में गुरुवार को उस समय विवाद की स्थिति बन गई, जब जनपद अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ने बिजली कंपनी के ईई पंकज यादव पर तीखा हमला बोला। राजपूत ने आरोप लगाया कि बकाया राशि के नाम पर पूरे गांव की बिजली काटना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा, "आप यादव होने का फायदा उठा रहे हैं। आप 'पंकज' बाद में और 'यादव' पहले कहते हैं।"

बैठक में उपाध्यक्ष जाट ने भी गांवों में पानी की गंभीर समस्या को उठाया। उन्होंने पीएचई विभाग के इंजीनियर संजय सक्सेना पर पानी समस्या की अनदेखी और लापरवाही के आरोप लगाए।

Advertisment

सदस्य मेहर सहित कई प्रतिनिधियों ने गांवों में सड़क, पानी और बिजली की दुर्दशा को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे।

जनपद अध्यक्ष राजपूत ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो वह भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।

हैंडपंप बंद होने पर जताई नाराजगी

जनपद सदस्य विक्रम भालेराव ने कहा कि गांवों में हैंडपंप बंद हो रहे हैं और अधिकारी मरम्मत तक नहीं करा रहे। लोगों की नाराजगी का सामना हमें करना पड़ता है। "काम नहीं हो रहा और हमें कहा जाता है कि हम विरोध कर रहे हैं।"

Advertisment

बैरसिया में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई

सदस्य मेहर ने स्वास्थ्य विभाग की लचर स्थिति पर कहा कि बैरसिया की 3 लाख आबादी के बावजूद सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं हैं। उन्होंने एक महिला और एक पुरुष डॉक्टर की नियमित नियुक्ति की मांग की। इस पर सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने माना कि डॉक्टरों की कमी है।

शिक्षा विभाग पर सवाल

जनपद अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ने सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों की बात उठाई, वहीं उपाध्यक्ष जाट ने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर कार्यवाही ना होने पर असंतोष जताया।

बैठक में सदस्य चंद्रेश राजपूत ने अफसरों से कहा, "अब क्या हम आपकी निगरानी भी करें?" जबकि भालेराव ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीजों को होने वाली परेशानियों की जानकारी दी।

Advertisment

[caption id="attachment_784448" align="alignnone" width="1007"]publive-image साधारण सभा की बैठक में अधिकारी और जिला पंचायत के पदाधिकारियों से बहस हो गई।[/caption]

'अफसर ठेकेदारों मिलकर कर रहे काम'

उपाध्यक्ष जाट ने कहा कि अफसर ठेकेदारों की बात सुनते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों की नहीं।

बैठकों में प्रतिनिधियों का एंट्री नहीं

दोपहर 12 बजे हुई सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में सिर्फ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभापति मौजूद रहे। 1:30 बजे साधारण सभा शुरू हुई, लेकिन प्रतिनिधियों की भागीदारी बेहद कम रही।

ये भी पढ़ें:  MP में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ मजाक: मरीजों की जगह एंबुलेंस से ढोई जा रही प्याज, Video वायरल

5 महीने बाद हुई बैठक

यह बैठक जनप्रतिनिधियों और विभागीय अफसरों के बीच समन्वय का एकमात्र मंच होती है। नियमों के अनुसार, हर दो महीने में बैठक होनी चाहिए, लेकिन इस बार यह देरी से हुई क्योंकि भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और तत्कालीन सीईओ ऋतुराज सिंह के तबादले के चलते बैठक टलती रही। पिछली बैठक 9 नवंबर 2024 को हुई थी।
जानकारों ने बताया कि जनपद पंचायत की इस बैठक ने साफ कर दिया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संकट और जवाबदेही जैसे मुद्दों पर प्रशासन को गंभीर पहल करनी होगी, वरना जनप्रतिनिधियों और जनता दोनों का आक्रोश बढ़ता ही जाएगा।

MCU के कुलगुरु की नियुक्ति को चुनौती: एमपी हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला

Makhanlal Chaturvedi University

Makhanlal Chaturvedi University: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय (MCU) के कुलगुरु की नियुक्ति को लेकर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट में दायर याचिका में कुलगुरु की नियुक्ति में यूजीसी नियमों के उल्लंघन की बात कही गई है। दरअसल, याचिका में कुलगुरु की नियुक्ति में यूजीसी के नियमों के उल्लंघन की बात कही गई। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी के चांसलर, रजिस्ट्रार, उच्च शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव, यूजीसी चेयरमैन को नोटिस जारी किया है। पुरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bhopal news Bhopal Panchayat Meeting Zila Panchayat Meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें