Bhopal Yuva Samvad Program : जब मैं पढ़ता था तो मन से पढ़ता था: CM

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा Bhopal Yuva Samvad Program आज युवा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से संवाद किया। नि:संदेह, इस संवाद से आप विद्यार्थियों के साथ-साथ मुझे भी नव ऊर्जा और नई दिशा मिलेगी। हम और आप इस संवाद का रचनात्मक एवं सृजनात्मक उपयोग करेंगे। युवा संवाद कार्यक्रम में 52 जिला मुख्यालयों और शासकीय महाविद्यालयों में स्थापित वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से 25 हजार से अधिक विद्यार्थी सीधा संवाद हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री डिजिटल लॉकर जी लाकर का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मुख्य बातें —
जब मैं पढ़ता था तो मन से पढ़ता था।
सफलता का पहला मंत्र आत्म विश्वास है।
भगवान ने सबको टेलेंट दिया है।
परम श्रद्धेय श्री अटल जी ने आह्वान किया था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा।
उन्हीं के नेतृत्व में सन् 1996 में वह भी दिन आया, जब उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उस दिन देश के लाखों कार्यकर्ताओं की आंखों में खुशी के आंसू थे।
पढ़ाई में रोडमेप तैयार कर आगे बढ़ें।
"युवा संवाद" कार्यक्रम #CMYuvaSamvad #Bhopalhttps://t.co/TMfLI3zLVa
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 6, 2022
0 Comments