Uma Bharti और महिला IPS का फर्जी वीडियो बनाने वाला छात्र गिरफ्तार: खंडवा से पुलिस ने पकड़ा, यूट्यूब पर करता था अपलोड

Uma Bharti Fake Video Case: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और महिला आईपीएस रूपा का फेक वीडियो बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार

यूट्यूब वीडियो के खिलाफ केस: MP की पूर्व CM उमा भारती ने एक वीडियो के खिलाफ कराई FIR, पैसे लेते हुए अरेस्ट का झूठा दावा

Uma Bharti Fake Video Case: प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के खिलाफ गलत खबर और अपमानजनक कटेंट फैलाने के आरोप में खंडवा जिले के एक यू-ट्यूबर को क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ छह दिन पहले एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि उसने पूर्व सीएम ने इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक जानकारी पोस्ट की थी। आरोपी फेक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करता था।

6 दिन पहले हुई थी शिकायत

यूट्यूबर ने उमा भारती के नाम पर एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उनके कार्यकाल के दौरान ठेकेदारों से लेनदेन को लेकर गलत जानकारी फैलाई गई। उमा भारती के निजी सचिव उमेश गर्ग ने इसके खिलाफ क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई। जांच में आरोपी की पहचान हुई और पाया गया कि उसने इस वीडियो से लगभग 9 हजार रुपये कमाए। आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फेक वीडियो से छात्र ने कमाए 9 हजार रुपए

बीए द्वितीय वर्ष का छात्र आरोपित खेती-बाड़ी का काम करता है और यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करता था। 6 महीनों से वह इस तरह के वीडियो बना रहा था, जिससे उसे लाइक्स और व्यूज मिलते थे। इससे उसके खाते में लगभग 9 हजार रुपये आए। वह वीडियो के माध्यम से पैसे कमा रहा था।

यह भी पढ़ें: MP के आउटसोर्स कर्मचारियों का दर्द छलका: कुछ आउटसोर्स को नहीं मिली सितंबर और अक्टूबर की सैलरी, सीएम से जांच की मांग
300 से ज्यादा वीडियो पोस्ट किए

क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपित शाकिर खान उर्फ पाजी ने 6 महीनों में 300 से अधिक फर्जी वीडियो बनाए। वह आईपीएस अधिकारियों और नेताओं के वीडियो को एडिट कर नए और मनमर्जी के कंटेंट के साथ यूट्यूब पर अपलोड करता था, जिससे उसे लाइक्स, कमेंट्स और कमाई होती थी।

यह भी पढ़ें: MP News: पुलिस थानों के अंदर मंदिर निर्माण को HC में चुनौती, HighCourt ने MP के मुख्य सचिव और DGP से मांगा जवाब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article