भोपाल: सीएम शिवराज के सपनों को साकार करने में जुटे युवा, 'हैप्पी प्लांट प्रोजेक्ट' ने कलियासोत डैम पर लगाए 100 पौधे

भोपाल: सीएम शिवराज के सपनों को साकार करने में जुटे युवा, 'हैप्पी प्लांट प्रोजेक्ट' ने कलियासोत डैम पर लगाए 100 पौधेBhopal: Youth engaged in fulfilling the dreams of CM Shivraj, 'Happy Plant Project' planted 100 plants on Kaliyasot Dam nkp

भोपाल: सीएम शिवराज के सपनों को साकार करने में जुटे युवा, 'हैप्पी प्लांट प्रोजेक्ट' ने कलियासोत डैम पर लगाए 100 पौधे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार लोगों से पेड़ लगाने की अपील कर रहे हैं। उनका मानना है कि जब हम एक पेड़ लगाते हैं तो हम एक जीवन रोपने के समान काम करते हैं। ऐसे में भोपाल के कुछ युवा मुख्यमंत्री के इस सपने को साकार करने के लिए सामने आए हैं। 'हैप्पी प्लांट प्रोजेक्ट' के तहत शहर के कुछ युवा कलियासोत डैम पर वृक्षारोपन अभियान चला रहे हैं।

युवाओं ने एक दिन में 100 पौधे लगाए

30 से अधिक युवाओं ने करीब 2 हजार बीज बम के साथ 100 पौधे लगाए। हैप्पी प्लांट प्रोजेक्ट का मानना है कि एक किताब, एक कलम, एक बच्चा, एक शिक्षक और एक पौधा दुनिया बदल सकते हैं। हैप्पी प्लांट प्रोजेक्ट के इस काम में 'हरियाली लाए सेवा समिति' के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बता दें कि समिति अब तक 4 लाख से ज्यादा पेड़ लगा चुकी है।

साल के अंत तक 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

वहीं हैप्पी प्लांट प्रोजेक्ट को शुरू करने वाली तृप्ति शुक्ला और ईशान लखीना ने कहा कि उनका लक्ष्य पूरे देश में लोगों को वृक्षारोपन के लिए जागरूक करना है और उन्हें एकजुट करना है। इस साल के अंत तक हैप्पी प्लांट प्रोजेक्ट ने 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article