Bhopal News: प्रेमी के भाई के घर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, गैस ऑन कर चूल्हे पर बैठी, घर को जलाने की दी धमकी

Bhopal woman drama : भोपाल के अवधपुरी में महिला ने रेप आरोपी के भाई के घर पहुंचकर हथौड़े से ताला तोड़ा और गैस चूल्हे पर बैठकर घर को आग लगाने की धमकी दी। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया।

Bhopal News: प्रेमी के भाई के घर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, गैस ऑन कर चूल्हे पर बैठी, घर को जलाने की दी धमकी

Bhopal woman drama: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अवधपुरी क्षेत्र स्थित न्यू फोर्ड एक्सटेंशन कॉलोनी में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला हथौड़ा लेकर रेप आरोपी के भाई के घर पहुंची और हाई वोल्टेज ड्रामा किया। महिला ने न सिर्फ चैनल गेट का ताला तोड़ा, बल्कि गैस चालू कर चूल्हे पर बैठते हुए घर को आग लगाने की धमकी दे डाली।

7 साल तक रिलेशन, अब कोर्ट-कचहरी

[caption id="attachment_833970" align="alignnone" width="765"]publive-image महिला हथौड़ा लेकर रेप आरोपी के भाई के घर पहुंची[/caption]

पुलिस के मुताबिक, महिला ने हाल ही में सतीश कुमार नामक युवक पर रेप की एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों के बीच 7 वर्षों तक संबंध रहे, लेकिन सतीश ने शादी से इनकार कर दिया। गिरफ्तारी के बाद वह तीन महीने जेल में रहा और फिलहाल जमानत पर रिहा होकर अपनी पत्नी के साथ इलाहाबाद में रह रहा है।

छोटे भाई के घर पर हमला, मचाया हंगामा

गुरुवार को महिला, अपने साथ नकाबपोश दो अन्य लोगों के साथ आरोपी सतीश कुमार के छोटे भाई अमित कुमार के घर पहुंची। हथौड़े से चैनल गेट का ताला तोड़ तीसरी मंज़िल तक पहुंची और किचन में चूल्हे पर बैठकर गैस चालू कर दी। वह हाथ में माचिस लिए आग लगाने की धमकी दे रही थी, जिससे घर में मौजूद परिवार दहशत में आ गया।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने लेकर गई। लेकिन वहां भी महिला ने हंगामा जारी रखा। हालात संभालने के लिए अन्य थानों से महिला पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस ने महिला को काबू में कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी महिला पर FIR, अन्य दो की तलाश जारी

पुलिस ने महिला पर आगजनी और जान-माल को नुकसान पहुंचाने के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उसके साथ आए दो अन्य नकाबपोश लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिला पहले भी कई बार अमित के घर के बाहर हंगामा कर चुकी है और बार-बार आरोपी सतीश को बुलाने का दबाव बनाती रही है।

ये भी पढ़ें:Gwalior MNREGA Scam: बड़ा बंगला, 2 महंगी कार, सरकारी रिकॉर्ड में मजदूर, पूर्व सरपंच और परिवार वालों के बन गए जॉब कार्ड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article