भोपाल में अब तक 36.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की करीब 98 फीसदी है. सीजन की बारिश का कोटा पूरा होने में अब सिर्फ 1 इंच पानी की और जरूरत है. शुक्रवार की तेज बारिश की वजह से केरवा डैम के 4 और भदभदा डैम का एक गेट खोला गया. भदभदा का दूसरा और कलियासोत डैम का एक गेट खोला गया. सीजन में तीसरी बार भदभदा डैम के गेट खोले गए. डैम के गेट खुलने के बाद प्रशासन अलर्ट है. डैम पर पुलिसकर्मियों और गोताखोरों की तैनाती की गई है.
हे प्रभु आनंददाता: कैसे करें मार्गदर्शक की तलाश, गुरु और मार्गदर्शक में क्या अंतर?
हे प्रभु आनंददाता: कैसे करें मार्गदर्शक की तलाश, गुरु और मार्गदर्शक में क्या अंतर?