हाइलाइट्स
-
राजधानी के 30% इलाकों में गुरूवार को नहीं आएगा पानी
-
नर्मदा, कोलार, बैरागढ़, जलप्रदाय से नहीं हो सकेगी सप्लाई
-
आज भी कई क्षेत्रों में नहीं हो सकी थी पानी की सप्लाई
Bhopal Water Supply: राजधानी भोपाल में कल यानी गुरुवार को 30 प्रतिशत इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी. आज भी शाम के समय कई जगहों पर वॉटर सप्लाई प्रभावित हुई. जिससे लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा. अब गुरुवार को भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कोलार, नर्मदा, बैरागढ़ जल जलशोधन संयंत्र और मनुआभान जलशोधन सभी वॉटर सप्लाई (Bhopal Water Supply) वाली लाइनों के इलाके इससे प्रभावित होंगे.
आज इन इलाकों में नहीं पहुंच सका पानी
आज शाम 4ः00 बजे नर्मदा जलप्रदाय, कोलार जलप्रदाय परियोजना, बैरागढ़ जलशोधन संयंत्र एवं मनुआभान जलशोधन संयंत्र से शिवाजी नगर, ई-6 अरेरा कालोनी, जनता कालोनी, भरत नगर, सूरज नगर, बरखेड़ी, न्यू एम.एल.ए क्वाटर्स, जवाहर चैक, 228, क्वाटर्स, टी.टी. नगर अयोध्या बायपास, शिवनगर फेस-3, अटल नेहरू नगर, गीता नगर
लीलाधर कालोनी, अमन कालोनी, राजीव नगर, संजय नगर, एकता बिलाल, कालोनी, दानिश कालोनी, आवास विकास, शहीद नगर, शांति प्रकाश नगर, कमला नगर, देवकी नगर, सुंदर नगर, नबाव कालोनी, नगर निगम कालोनी, सीटीओ, कैलाश नगर, नंदा नगर एवं बैरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो सकी. इन सभी इलाकों में कल भी पानी की सप्लाई (Bhopal Water Supply) प्रभावित होगी.
यह भी पढ़ें: Bhopal Weather: राजधानी में आंधी के साथ बारिश, सुबह से छाए हुए थे बादल
इस वजह से ठह हुई Bhopal की Water Supply
दरअसल नर्मदा जलप्रदाय, कोलार जलप्रदाय परियोजना, बैरागढ़ जलशोधन संयंत्र एवं मनुआभान जलशोधन संयंत्र में बुधवार को हुई बारिश और आंधी तूफान की वजह से 4ः00 बजे से बिजली सप्लाई बंद है. जिस कारण गुरूवार को शहर के 30 प्रतिशत क्षेत्रों में पानी सप्लाई (Bhopal Water Supply) कम दबाव से होने की संभावना है. भारी आंधी-तूफान एवं बारिश के कारण सभी जलप्रदाय संयंत्रों पर 2 से 3 घंटे बिजली गुल रही इसी कारण कल भी पानी की सप्लाई (Bhopal Water Supply) प्रभावित होगी.