भोपाल: आज राजधानी में वाटर सप्लाई रहेगी प्रभावित, जानें कहां-कहां नहीं आएगा नर्मदा का पानी
Madhya Pradesh Bhopal News: भोपाल में आज नर्मदा लाइन से वाटर सप्लाई प्रभावित रहेगा। जिससे राजधानी में आधे शहर को जलसंकट का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नर्मदा का पानी शुक्रवार को शहर तक नहीं आएगा।
वाटर सप्लाई प्रभावित रहने का कारण नर्मदा जलसंयत्र परियोजना के संयत्रों के मेंटेनेंस को बताया जा रहा है। इसी के चलते शहर के कई इलाकों में पानी का शटडाउन रहेगा। इससे शहर के 13 जोन की कई कॉलोनियां प्रभावित होंगी। आज सुबह 6 से शाम 4 बजे तक पानी नहीं आएगा।
निगम कमिश्नर वीएस चौधरी का कहना है, किसी तरह की कोई पानी की परिशानी भविष्य में इसके लिए संयत्रों का मेंटेनेंस जरूरी है। निगम कमिश्नर ने ये भी बताया कि, जो कॉलोनी इससे प्रभावित होंगी वहां टैकरों से पानी सप्लाई किया जाएगा, जिससे रहवासियों को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े।
आज यहां नहीं आएगा पानी-
नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा, मानव संग्रहालय, जहांगीराबाद, बरखेड़ी बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी, एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बोगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, मोमिनपुरा, सेमरा, बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेन्द्र नगर।