Bhopal Viral Video: फल फेकने वाली महिला पर होगी सख्त कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Bhopal Viral Video: फल फेकने वाली महिला पर होगी सख्त कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए निर्देशBhopal Viral Video: Strict action will be taken against the woman who throws fruits, the collector has given instructions-nk

Bhopal Viral Video: फल फेकने वाली महिला पर होगी सख्त कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक प्रोफेसर मैडम के हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुआ इस वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि महिला किस तरह से सरेआम सड़क पर गुंडागर्दी कर रही है और फल बेच रहे ठेले वाले के फल फेक रही है। वहीं महिला की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने इसपर एक्शन लिया और महिला पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इनके बीच महिला और ठेले वाले के बीच समझौता हो गया है , पहले ठेले वाले ने कार में टक्कर मारी थी, महिला की आपत्ति पर बोला जो बने वो कर लो , शुरुआती विवाद का यह video नहीं बना। ठेले वाले ने हर्जाना लेकर लिखित समझौता कर लिया है ओर थाने में भी आवेदन दे दिया है।

महिला पर होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले में कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर भोपाल का एक वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमें एक महिला फल के हाथठेला से फलों को जमीन पर फेंकती नजर आ रही है उक्त मामलें पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को महिला एवं हाथठेला वाले का पता करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि उचित कार्यवाई सुनिश्चित की जा सके।

यह है मामला
राजधानी भोपाल में एक फल बचने वाले ने अपने ठेले से सड़क किनारे खड़ी महिला की कार को हल्का सा टच कर दिया था। जिसपर महिला गुस्से में आ गई और सड़क पर ही ठेले वाले के फल फेकना शुरू कर दिया।

प्रोफेसर बताई जा रही है मैडम
जानकारी के मुताबिक यह महिला पेशे से सेज यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। ठेले वाले की एक गलती से महिला इतने गुस्से में आ गई कि उसने गरीब के ठेले वाले के फल रोड पर फेंक दिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article