Bhopal viral video: सड़क पर प्रोफेसर मैडम का हाई वोल्टेज ड्रामा, ठेले वाले के फेके फल

Bhopal viral video: सड़क पर प्रोफेसर मैडम का हाई वोल्टेज ड्रामा, ठेले वाले के फेके फलBhopal viral video: Professor madam's high voltage drama on the road, fruits thrown by the vendor

Bhopal viral video: सड़क पर प्रोफेसर मैडम का हाई वोल्टेज ड्रामा, ठेले वाले के फेके फल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक प्रोफेसर मैडम के हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि महिला किस तरह से सरेआम सड़क पर गुंडागर्दी कर रही है और फल बेच रहे ठेले वाले के फल फेक रही है। दरअसल फल बचने वाले ने अपने ठेले से सड़क किनारे खड़ी महिला की कार को हल्का सा टच कर दिया था। जिसपर महिला गुस्से में आ गई और सड़क पर ही ठेले वाले के फल फेकना शुरू कर दिया।

प्रोफेसर बताई जा रही है मैडम
जानकारी के मुताबिक यह महिला पेशे से सेज यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। ठेले वाले की एक गलती से महिला इतने गुस्से में आ गई कि उसने गरीब के ठेले वाले के फल रोड पर फेंक दिए।

[video width="640" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Video-2022-01-11-at-12.31.21.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article