भोपाल में युवती की दबंगई का Video वायरल: युवक को जड़े थप्पड़, बोली- तुझे तो मारकर ही खुश होंगी, जानें क्या है वजह

Madhya Pradesh Bhopal Girl Slap Video Goes Viral: भोपाल में एक युवती के हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आरोपी युवती एक युवक को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़े जा रही है

Bhopal Viral Video

Bhopal Viral Video

हाइलाइट्स

  • भोपाल में युवती ने युवक को मारे थप्पड़
  • दी मरने की धमकी, युवक परेशान
  • युवक के दोस्त की है गर्लफ्रेंड

Bhopal Viral Video: भोपाल में एक युवती के हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आरोपी युवती एक युवक को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़े जा रही है। युवक का आरोप है युवती उस पर सुसाइड के लिए दबाव बना रही है। साथ ही बोल रही है कि तुझे तो मारकर ही खुश होंगी। अब यह मामला थाने पहुंच गया है। आइए जानते हैं युवक के दोस्त की गर्लफ्रेंड ने ऐसा सलूक क्यों किया ?

वायरल वीडियो में क्या-क्या दिखा ?

वायरल वीडियो में युवती, हर्ष श्रीवास नाम के एक युवक को जमकर पीटते हुए दिखाई दे रही है। घटना के दौरान युवक ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन युवती का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। इसके बाद पीड़ित युवक ने भी एक वीडियो जारी किया है। जिसमें युवक ने बताया कि मारपीट करने वाली युवती उसके दोस्त की गर्लफ्रेंड है। दोनों के विवाद के बीच उसे फंसाया गया है। वह युवती को दीदी कहकर बुलाता है। उसने बताया कि युवती उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर सुसाइड कर लेने के लिए दबाव बना रही है।

publive-image

कॉल रिकॉर्डिंग में युवती की करतूत उजागर

पीड़ित युवक ने न केवल वीडियो बल्कि आरोपी के साथ हुई कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल कर दिया है। रिकॉर्डिंग में युवती हर्ष से कहती सुनाई दे रही है, “कर ले सुसाइड, सल्फास या कीटनाशक पी ले, तुझे तो मारकर ही मैं खुश होऊंगी।” यह सुनकर पीड़ित युवक और उसके परिवार वाले दहशत में हैं। रिकॉर्डिंग की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है, लेकिन यह आरोपी युवती के आक्रोश को बयां कर रही है।

वॉट्सऐप मैसेज में लोकेशन की मांग

कॉल के अलावा, युवती ने पीड़ित युवक को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजे हैं। जिसमें वह मारने की धमकी देते हुए लोकेशन मांग रही है। मैसेज में लिखा- वह युवक को ढूंढ निकालेगी और सजा देगी। ये मैसेज पीड़ित युवक ने सबूत के तौर पर सेव रखे हैं, जो पुलिस जांच में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: MP BJP Leader Case: ग्वालियर BJP नेता ने PM-CM से लगाई न्याय की गुहार, सुसाइड ही आखिरी रास्ता, जानें क्या है पूरा मामला

लंबे समय से युवकी दे रही धमकियां

पीड़ित युवक का आरोप है कि युवती लंबे समय से उसे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। हर्ष का कहना है कि आरोपी युवती लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही है, जिससे उसका जीना मुहाल हो गया है। दोस्त के साथ रहने के बावजूद, वह खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।

Bhopal Rape Fraud Case: रेप-ठगी कांड में चौंकाने वाला खुलासा, आरोपी बोला- पत्नी का आइडिया था महिलाओं के वीडियो बनाना

Bhopal Rape Fraud Case: भोपाल में कॉर्पोरेट और बैंक में काम करने वाली तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगने और शोषण करने वाले अविनाश प्रजापति ने पुलिस रिमांड में कई सनसनीखेज बातें कबूल की हैं। आरोपी ने माना कि महिलाओं से संबंध बनाने और उनके वीडियो शूट करने का खतरनाक आइडिया उसकी पत्नी चंद्रिका पालीवाल का था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article