भोपाल। शहर में इन दिनों Bhopal Viral Video एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक कांस्टेबल की लोगों के साथ तीखी बातचीज दिखाई गई है। वायरल वीडियो से जो चीज बताई जा रही है उसके अनुसार कांस्टेबल नशे की हालत में बातचीत कर रहे हैं। साथ ही इसे छात्र-छात्राओं बदतमीजी करते हुए बताया जा रहा है।
घटना मिलते ही अधिकारी पहुंचे —
वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि एमपी नगर थाने में पदस्थ कांस्टेबल द्वारा नशे की हालत में सभी को परेशान किए जाने के बाद जनता ने उन्हें घेर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने थाने की सीमा से बाहर जाकर कांस्टेबल छात्र–छात्रा से बदतमीजी कर रहा था। आपको बता दें वायरल वीडियो के अनुसार कांस्टेबल नशे की हालत में था। कांस्टेबल का नाम प्रशांत तिवारी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार छात्र से मारपीट कर उसके कपड़े भी उतरवाए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदोरिया ने लाइन अटैच कर दिया है।