Bhopal VIP Road : बड़े तालाब में युवती ने लगाई छलांग, पुलिस जांच में जुटी

Bhopal VIP Road : बड़े तालाब में युवती ने लगाई छलांग, पुलिस जांच में जुटी Bhopal VIP Road: The girl jumped into the big pond, police engaged in investigation sm

Bhopal VIP Road : बड़े तालाब में युवती ने लगाई छलांग, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। वीआईपी रोड़ स्थित बड़े तालाब में युवती ने छलांग लगा दी। करबला पम्प हाउस के पास तालाब में युवती ने छलांग लगाई ।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर की टीम ने युवती के शव को बाहर निकाला। शव को हमीदिया अस्पताल भेजा गया।युवती की पहचान कर ली गई है । पुलिस के मुताबिक युवती सीहोर की रहने वाली थी।

युवती का नाम स्वाति मालवीय है। युवती राजधानी के संत हिरदाराम नगर में पानी की टंकी के पास रहती थी। युवती ने मंगलवार सुबह वीआईपी रोड स्थित कर्बला पंप हाउस पहुंची थी, जहां से उसने सीधे बड़े तालाब में छलांग लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article