Bhopal Vigyan Mela Cancelled : जम्बूरी मैदान में बारिश के कारण भरा पानी, मेले को किया गया रद्द

भोपाल। नौंवा विज्ञान मेला 7 से 10 जनवरी Bhopal Vigyan Mela Cancelled तक जम्बूरी मैदान भोपाल में लगने वाला था। मेले का उद्घाटन राज्यपाल मंगुभाई पटेल करने वाले थे। लेकिन आज जम्बूरी मैदान में बारिश के कारण मैदान में पानी भर गया है। मेले में जाने वाले रास्ते में भी पानी भरा दिखाई दिया। वहीं अभी जानकारी मिली की मेले को रद्द कर दिया गया। रद्द करने का कारण जिले में कोरोना के केस को कारण बताया जा रहा हैं