Bhopal News: भोपाल-विदिशा रोड धंसी, 50 मीटर का गड्ढा बना, जांच दल गठित

Bhopal News: भोपाल-विदिशा रोड पर सड़क धंसने से बड़ा गड्ढा बना, प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट किया और मौके पर पुलिस तैनात की।

Bhopal News: भोपाल-विदिशा रोड धंसी, 50 मीटर का गड्ढा बना, जांच दल गठित

हाइलाइट्स

  • भोपाल-विदिशा रोड धंसी
  • 50 मीटर गड्ढा, ट्रैफिक डायवर्ट
  • मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद

Bhopal News: भोपाल से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल-विदिशा रोड (Bhopal-Vidisha Road) पर सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया। करीब 50 मीटर लंबा गड्ढा बनने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया गया है। मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और वाहनों की आवाजाही डायवर्ट कर दिया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1977665488571498961

50 मीटर रोड धंसा

घटना सोमवार 12 से 1 के बीच की बताई जा रही है, जब भोपाल-विदिशा रोड पर अचानक जमीन धंसने लगी। देखते ही देखते सड़क का लगभग 50 मीटर हिस्सा नीचे बैठ गया और एक बड़ा गड्ढा बन गया। यह इलाका शहर को विदिशा और रायसेन से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, इसलिए ट्रैफिक पर बड़ा असर पड़ा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त वहां से कोई राहगीर नहीं गुजरा, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। बता दें, यह हाईवे इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, जयपुर, मंडला, सागर को जोड़ता है।

प्रशासन की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क के दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया ताकि कोई दुर्घटना न हो। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है और आसपास के इलाके को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया जा रहा है। अधिकारी सड़क धंसने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।

(खबर अपडेट की जा रही है)

MP News: छतरपुर में PWD की 9 करोड़ की जमीन घोटाले में तीन अफसर सस्पेंड, धीरेंद्र शास्त्री के यात्रा प्रभारी से हुआ सौदा

छतरपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) की जमीन बेचने के मामले में बड़ा घोटाला सामने आया है। विभाग की करीब 9 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन को महज 84 लाख में बेच दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन अफसरों को निलंबित कर दिया है। जांच में यह भी सामने आया है कि जमीन खरीदने वालों में एक व्यक्ति बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

नहीं आता NHAI के अधिकार क्षेत्र में 

एनएचएआई के जनसंपर्क विभाग द्वारा इस घटना को लेकर  सूचित है कि थाना सुखी सेवनियाँ अंतर्गत बिलखिरिया की ओर से आने वाले ग्राम कल्याणपुर रेलवे ब्रिज से लगभग 100 मीटर आगे पुल के धँसने की एक घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) यह स्पष्ट करता है कि उक्त मार्ग एनएचएआई के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। यह सड़क मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPRDC) के अंतर्गत आती है।

MPRDC अधिकारियों के अनुसार किसी प्रकार की जनहानि नहीं, जांच दल गठित

एमपीआरडीसी के अधिकारियों के अनुसार, स्टेट हाईवे अंतर्गत भोपाल ईस्टर्न बायपास पर स्थित सूखी सेवनिया आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) के एक तरफ की आर-ई वॉल क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया है। घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) के अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी तत्काल स्थल पर पहुंच गए। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षतिग्रस्त क्षेत्र को बैरिकेड कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। फिलहाल, सड़क धंसने के कारणों की जांच के साथ ही मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

यह सड़क वर्ष 2013 में मेसर्स ट्रॉन्सट्राय प्रा. लि. द्वारा बीओटी मॉडल के तहत बनाई गई थी। कंपनी द्वारा अनुबंध की शर्तों का पालन न करने पर वर्ष 2020 में उसका अनुबंध निरस्त कर दिया गया था।

घटना पर एमपीआरडीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच दल गठित किया है, जिसमें मुख्य अभियंता श्री बीएस मीणा, जीएम श्री मनोज गुप्ता तथा जीएम श्री आरएस चंदेल सम्मिलित हैं। यह दल आर-ई वॉल के धंसने के कारणों की तकनीकी जांच कर शीघ्र अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगा, जिसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक श्री भरत यादव ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच रिपोर्ट में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित जिम्मेदार के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article