शौर्य स्मारक में शौर्य गाथा: रिटायर्ड मेजर जनरल डॉ. GD बख्शी ने रणबांकुरों को किया सम्मानित, पाकिस्तान के लिए क्या बोले

Bhopal Valor Memorial Valor Saga Valor Award 2025: भोपाल के शौर्य स्मारक स्थल पर आयोजित शौर्य गाथा एवं शौर्य अलंकरण-2025 समारोह में रणबांकुरों को सम्मानित किया।

Bhopal Valor Memorial Valor Saga Valor Award 2025

शौर्य स्मारक पर शौर्य गाथा एवं शौर्य अलंकरण—2025 समारोह में भारत के वीर सपूत पहुंचे

हाइलाइट्स

  • शौर्य स्मारक पर 23 रणबांकुरों का किया सम्मान
  • ग्राउंड जीरो फिल्म के मुख्य वीर नायक भी पहुंचे
  • रिटायर्ड मेजर, वीर नायकों ने सुनाई वीर गाथा

Bhopal Valor Memorial Valor Saga Valor Award 2025: भोपाल के शौर्य स्मारक स्थल पर 15 अप्रैल, मंगलवार को शौर्य गाथा एवं शौर्य अलंकरण-2025 (Valor Memorial Valor Saga Valor Award 2025) समारोह का आयोजन किया गया। रिटायर्ड मेजर जनरल डॉ. जीडी बख्शी ने कहा- जिस तरह से पाकिस्तान की स्थिति दिख रही है। उससे लगता है कि अगले 25 साल में पाकिस्तान मुल्क नहीं रहेगा। पाकिस्तान फटीचर मुल्क है। इसके 4 टुकड़े होंगे।

बांग्लादेश का यूनुस भारत को आंख दिखा रहा

रिटायर्ड मेजर जनरल डॉ. जीडी बख्शी (Major General Dr. GD Bakshi) कहते हैं कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में तिरंगा लहराकर भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। बांग्लादेश को आजाद कराने में भारत के 3880 जवान शहीद हुए। अब ये यूनुस अब भारत को आंख दिखा रहे हैं। भूल गए कि 2 घंटे नहीं लगेंगे।

बॉलीवुड के डॉन हीरो थे, अब देश के वीर जवान

बॉलीवुड पर तंज कसते हुए रिटायर्ड मेजर जननल डॉ. जीडी बख्शी ने कहा कि पहले बॉलीवुड में डॉन, डॉन-2, गुंडाराज युवाओं के हीरो थे, लेकिन अब दौर बदल रहा है। वीरों शहीदों पर फिल्में बन रही है। जिससे देश भक्ति की लहर चल पड़ी है। ये होना भी चाहिए।

[caption id="attachment_796520" align="alignnone" width="632"]Bhopal Valor Memorial Valor Saga Valor Award 2025 2 रिटायर्ड मेजर जननल डॉ. जीडी बख्शी[/caption]

7 गोलियां झेली, हाथ टूटा, फिर भी गाजी को पकड़ा

रिटायर्ड बीएसएफ कमांडेंट, एनआईए, डीआईजी वीर नायक नरेंद्रनाथ धर दुबे (Retired BSF Commandant Narendra Nath Dhar Dube) ने कहा कि वो क्षण मैं आज भी नहीं भूला हूं। मुठभेड़ में 7 गोलियां शरीर पर झेली। हाथ टूट गया था, शरीर साथ छोड़ रहा था, लेकिन फिर भी आतंकी को पकड़ने की तड़प थी। आखिरकर आतंकी राणा ताहिर नदीम उर्फ गाजी बाबा को जिंदा पकड़ लिया गया।

शहीदों की वजह से मैं आज यहां खड़ा हूं

वीर नायक नरेंद्र धर दुबे कहते हैं कि ये आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर, हरकत उल अंसार का डिप्टी कमांडर और संसद के हमले का मास्टर माइंड था। इस पूरे ऑपरेशन में एक भी नागरिक नहीं मारा गया था। शाहिद बलबीर सिंह सहित कुछ जवान शहीद हुए थे। जिनकी वजह से आज मैं यहां आपके बीच खड़ा हूं।

[caption id="attachment_796521" align="alignnone" width="624"]Bhopal Valor Memorial Valor Saga Valor Award 2025 3 रिटायर्ड बीएसएफ कमांडेंट वीर नायक नरेंद्रनाथ धर दुबे[/caption]

ग्राउंड जीरो फिल्म 25 अप्रैल को होगी रीलिज

वीर नायक नरेंद्र धर दुबे पर हाल ही में ग्राउंड जीरो फिल्म बनी है, ​जो 25 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसमें वीर नायक नरेंद्र धर दुबे की भूमिका में अभिनेता इमरान हाशमी नजर आएंगे। ये पूरी फिल्म वीर नायक दुबे के गाजी को पकड़ने तक की कहानी पर आधारित है।

इच्छा थी देश को कुछ दूंगा और विक्रम दिया

परम वीर चक्र शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Param Vir Chakra Martyr Captain Vikram Batra) के पिता जीएल बत्रा कहते हैं मन में इच्छा थी कि देश कुछ ऐसा दूंगा कि देश याद रखे। विक्रम आकस्मिक नहीं थे। विक्रम खेलकूद में आगे थे। पालनपुर केवीके में पढ़ें। लीडरशिप क्वालिटी थी। चंडीगढ़ कॉलेज में एनसीसी सी सर्टिफिकेट लाए। दिल्ली परेड़ में शामिल हुए।

[caption id="attachment_796522" align="alignnone" width="630"]Bhopal Valor Memorial Valor Saga Valor Award 2025 1 परम वीर चक्र शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जीएल बत्रा[/caption]

विक्रम में भगत सिंह वाली दीवानगी थी

जीएल बत्रा ने कहा कि विक्रम मर्चेंट नेवी में चुन गए, लेकिन नहीं गए। चंडीगढ़ जाकर आर्मी में शामिल हुए। पहली पोस्टिंग सोपोरा में हुई। उन्हें पाकिस्तान युद्ध में शेरशाह कोड नेम मिला। उन्होंने 7 दुश्मन मार गिराए। अगले युद्ध में बुखार में बर्फबारी में 5 दुश्मनों को मारा। उनमें भगत सिंह वाली दीवानगी थी। छाती में गोली खाते ही जय माता दी बोलकर गए।

[caption id="attachment_796524" align="alignnone" width="633"]Bhopal Valor Memorial Valor Saga Valor Award 2025 4 समरोह में बड़ी संख्या में कैडेट्स, स्काउट गाइड सहित जवान।[/caption]

समारोह में 23 रणबांकुरों का किया सम्मान

शौर्य गाथा एवं शौर्य अलंकरण- 2025 समारोह में शौर्य के कीर्तिमान स्थापित करने वाले 23 रणबांकुरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को खेल युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रिटायर्ड मेजर जनरल श्याम शंकर श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।

सभी तस्वीरें - मोहम्मद औसाफ

ये भी पढ़ें: MP की बहनों को कल मिलेगी खुशखबरी: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त होगी जारी, जानें किसको नहीं मिलेंगे 1250 रुपये

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article