Bhopal Traffic Diversion: रविवार से शहर में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू होगा, जो अगले 5 दिनों तक चलेगा। प्रशासन ने इस अवसर के लिए 7 प्रमुख विसर्जन घाटों पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को पहले दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के साथ-साथ निकलने वाले चल समारोह के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
20 से अधिक स्थानों पर ये चल समारोह आयोजित होंगे। प्रतिमाओं का विसर्जन सुबह 9 बजे से प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, बैरागढ़ और हथाईखेड़ा घाट पर आरंभ होगा, जिसके बाद रात 8 बजे से दुर्गा प्रतिमाओं की झांकियों के साथ चल समारोह निकाला जाएगा।
ये रहेगा मार्ग
मुख्य रूप से चल समारोह भारत टॉकीज तिराहा, सेंट्रल लाइब्रेरी, इतवारा चौराहा, गणेश चौक मंगलवारा, गल्ला मंडी हनुमानगंज, छोटे भैया चौराहा, जनकपुरी, जुमेराती, पुराना पोस्ट ऑफिस, सिंधी मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, रेतघाट और कमला पार्क से होकर गुजरेगा और आखिर में कमलापति घाट पर समाप्त होगा।
इसके अलावा, कुछ झांकियां पालीटेक्निक चौराहा, डिपो चौराहा और 25वीं वाहिनी के सामने से भदभदा तिराहा होते हुए प्रेमपुरा घाट पर विसर्जन के लिए जाएंगी। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सुबह 8 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा, 9 बजे से प्रतिमा विसर्जन शुरू होगा और शाम 5 बजे से शहर के भीतर चलने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा।
ऐसी रहेगी व्यवस्था
नगर निगम के कर्मचारी: 500 कर्मचारी पांच दिनों तक 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
पुलिस बल: 3000 पुलिसकर्मी विसर्जन घाटों और चल समारोह में तैनात रहेंगे।
जिला प्रशासन का अमला: 1100 अधिकारी और कर्मचारी पांच दिनों तक व्यवस्था संभालेंगे।
विसर्जन के लिए उपकरण और घाटों की व्यवस्था
विसर्जन घाट: 17 स्थानों पर विसर्जन की व्यवस्था।
स्लाइडर: 3 स्लाइडर की व्यवस्था।
पोकलेन मशीन: 15 पोकलेन मशीनों की तैनाती।
रिवाल्विंग क्रेन: 14 रिवाल्विंग क्रेन उपलब्ध रहेंगी।
यह भी पढ़ें- भोपाल में धूमधाम से मना दशहरा: अरेरा खेल परिसर में रावण दहन, जमकर हुई आतिशबाजी
ये रहेगा परिवर्तित मार्ग (Bhopal Traffic Diversion)
चल समारोह के दौरान भारत टॉकीज चौराहे की ओर ट्रैफिक बंद रहेगा। रेलवे स्टेशन से एमपी नगर और न्यू मार्केट जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है।
वाहन रेलवे स्टेशन के 1 नंबर प्लेटफार्म से 80 फीट रोड, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी, और मैदा मिल होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। इसी मार्ग का उपयोग नए शहर से रेलवे स्टेशन की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए भी किया जाएगा, ताकि ट्रैफिक सुगम बना रहे।
मंगलवारा थाना तिराहा, दयानंद चौक, जुमेराती पानी की (Bhopal Traffic Diversion) टंकी और पुरानी सब्जी मंडी से शाम 6 बजे के बाद कोई भी वाहन घोड़ा नक्कास या नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं जा सकेगा। इस दौरान प्रतिमाएं और झांकियां नादरा बस स्टैंड चौराहे से लेकर भारत टॉकीज के बीच एक साथ जुड़ेंगी।
भोपाल टॉकीज से नादरा बस स्टैंड, सपना लॉज तिराहा से नादरा बस स्टैंड, और अल्पना तिराहा से नादरा बस स्टैंड की ओर यातायात बंद रहेगा। रात 8 बजे से तीन मोहरा से भोपाल टॉकीज चौराहे की ओर जाने वाले वाहन इस्लामी गेट से सिंधी कॉलोनी चौराहा होते हुए अग्रवाल धर्मशाला से आवाजाही कर सकेंगे।
अल्पना टॉकीज से नादरा बस स्टैंड जाने वाले वाहन संगम टॉकीज तिराहा रोड या समानांतर मार्ग से अग्रवाल धर्मशाला की ओर जा सकेंगे। जैसे ही चल समारोह का अगला हिस्सा मंगलवारा पहुंचेगा, सेंट्रल लाइब्रेरी, छावनी रोड और बुधवारा से किसी भी वाहन का इतवारा की ओर आना-जाना बंद हो जाएगा।
जैसे ही चल समारोह जुमेराती पहुंचेगा, रॉयल मार्केट (Bhopal Traffic Diversion) से पीरगेट की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। इसी प्रकार, जब जुलूस का अगला हिस्सा रेतघाट पहुंचेगा, तो करबला से रेतघाट और पॉलिटेक्निक से कमला पार्क की ओर वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे। रॉयल मार्केट से तीन मोहरा, भोपाल टॉकीज, हमीदिया रोड और नादरा बस स्टैंड होते हुए यातायात संचालित रहेगा।
चल समारोह के भारत माता चौराहे पर पहुंचने पर, नए भदभदा पुल से सिटी डिपो चौराहे की ओर यातायात रोक दिया जाएगा। इन वाहनों को आईआईएफएम नेहरू नगर चौराहा होते हुए एमए सिटी चौराहे से होकर अपने गंतव्य की ओर जाने का मार्ग मिलेगा।
यह भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना: छत्तीसगढ़ में मितानिनों को चार महीनें से नहीं मिला वेतन, आयुष्मान कार्ड बनाना किया बंद