Bhopal Traffic Route Changed : जनजातीय सम्मेलन को लेकर ट्रैफिक में बदलाव, यह रहे रुट्स

Bhopal Traffic Route Changed : जनजातीय सम्मेलन को लेकर ट्रैफिक में बदलाव, यह रहे रुट्सBhopal Traffic Route Changed: Traffic changes due to tribal convention, here are the routes

Bhopal Traffic Route Changed : जनजातीय सम्मेलन को लेकर ट्रैफिक में बदलाव, यह रहे रुट्स

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी  Bhopal Traffic Route Changed समाज को बड़ी सौगात tribal pride day program देने जा रहे हैं। आज 15 नवंबर यानि सोमवार को जनजातीय सम्मेलन के मंच से PM 14 बड़ी योजनाएं आदिवासियों को समर्पित करेंगे। पीएम के आगमन के चलते शहर में ट्रेफिक में बदलावा किया गया है। आज सोमवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक जंबूरी मैदान रोड बंद रहेगा।

कल लो-फ्लोर बसों के रूट बदलेंगे। 15 नवम्बर 2021 को प्रधानमंत्री महोदय के भोपाल भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था के संबंध में हबीबगंज स्टेशन कार्यक्रम में आने वाले पासधारी वाहनों के पार्किंग स्थल को समाहित करते हुए आंशिंक संशोधन किया गया है। यदि आप भी भोपाल आना—जाना कर रहे हैं। या शहर में ही आना—जाना करना चाहते हैं तो ये रुट्स जान लें।

जम्बूरी मैदान कार्यक्रम के लिए व्यवस्था
1 — कार्यक्रम में इन्दौर तरफ से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियाॅ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे ।

  • राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किग में पार्क करेंगे ।
  • सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर पहुँचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बायी ओर मुड़कर बस पार्किग में पार्क करेंगे ।
  • होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चैराहे से बायी ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बायी ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर बस पार्किग में पार्क करेंगे।

नोट-उपरोक्त मार्गों से आने वाले जीप/कार वाहन भी उपरोक्तानुसार पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

02. कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्थानीय जन सामान्य जीप/कार एवं दो पहिया वाहन -

  • गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे ।

03. कार्यक्रम में आने वाले व्ही.आई.पी पासधारी वाहन-

  • गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने व्ही.आई.पी.पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।

04. मीडिया-
गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क सकेंगे।

05. कार्यक्रम के दौरान महात्मागांधी चैराहे से अवधपुरी चैक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन दिनांक-15.11.2021 के सुबह 06ः00 बजे से शाम 06 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

06. परिवर्तित मार्ग -

  • अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार , सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
  • पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके0 रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे ।

हबीबगंज रेलवे स्टेषन कार्यक्रम के लिए व्यवस्था —

01. हबीबगंज स्टेषन की ओर आने-जाने वाले वाहन-

बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक आवागमन दिनांक-15.11.2021 के सुबह 06ः00 बजे से शाम 06 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

यात्रीगण प्लेटफार्म नम्बर-01 की ओर से स्टेषन में प्रवेष नहीं कर सकेंगे । केवल प्लेटफार्म नम्बर-05 का उपयोग कर सकेंगे ।

बोर्ड आफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टेण्ड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेषन प्लेटफार्म नम्बर-05 का उपयोग किया जा सकेगा ।

मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार काॅलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म नम्बर-05 की ओर आवागमन कर सकेंगे।

02. कार्यक्रम में आने वाले पासधारी वाहन-

बोर्ड आफिस चैराहे की ओर से आने वाले वाहन प्रगति पेट्रोल पंप होते हुये मान सरोवर तिराहा का उपयोग कर हबीबगंज स्टेषन कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे।

लिंक रोड नम्बर-02 एवं 03 की ओर से आने वाले वाहन 07 नम्बर चैराहा होकर मानसरोवर तिराहा से हबीबगंज स्टेषन कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे ।

मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बावड़िया कला ब्रिज से होते हुए 07 नम्बर चैराहा होकर मानसरोवर तिराहा से हबीबगंज स्टेषन कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे ।

हबीबगंज स्टेषन कार्यक्रम में आने वाले पासधारी वाहनों की पार्किंग निम्नानुसार रहेगी-

1.बंसल 01 के पीछे
2.आरपीएएफ थाना/कार्यालय परिसर
3.आरटीओ कार्यालय

03. परिवर्तित मार्ग -

होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, बावड़िया रोड ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा काॅलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।

बोर्ड आफिस चैराहे से प्रगति होकर हबीबगंज स्टेषन की ओर एवं 07 नम्बर स्टाप से मानसरोवर हबीबगंज की ओर सामान्य वाहन के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

04. यात्री बसों का डायवर्सन-

  • होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार काॅलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर 3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
  • सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, चैपड़ाकला, भानपुर चैराहा, पीपुल्स माॅल, बेस्ट प्राईज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड अथवा इंदौर की ओर आवागमन कर सकेंगी।
  • इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा।
  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी।इन बसों का प्रवेष हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा।

दिनांक-15.11.2021 को जनसामान्य के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित मार्ग/क्षेत्र -

  • कार्यक्रम के दौरान महात्मागांधी चैराहे से अवधपुरी चैक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन दिनांक-15.11.2021 के सुबह 06ः00 बजे से शाम 06 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • बोर्ड आफिस चैराहे से प्रगति होकर हबीबगंज स्टेषन की ओर एवं 07 नम्बर स्टाप से मानसरोवर हबीबगंज की ओर सामान्य वाहन के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
  • बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक आवागमन दिनांक-15.11.2021 के सुबह 06ः00 बजे से शाम 06 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
  • हबीबगंज रेलवे स्टेषन का पष्चिमी क्षेत्र (प्लेटफार्म नम्बर-01 की ओर) दिनांक-15.11.2021 के सुबह 06ः00 बजे से शाम 06 बजे तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर यात्री बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article