Bhopal Traffic Advisory: भोपाल में दोपहर से डायवर्ट होंगे ये मुख्य मार्ग, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट

MP Bhopal Eid-e-Milad-Un-Nabi Julus Traffic Route Change List: भोपाल में ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया जाएगा। शहर के पुराने इलाकों में जुलूस निकालेंगे।

Bhopal Traffic Advisory

Bhopal Traffic Advisory

MP Bhopal Eid-e-Milad-Un-Nabi Julus Traffic Route Change List: भोपाल में ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया जाएगा। शहर के पुराने इलाकों में जुलूस निकालेंगे। जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ज जारी किया है। जिसके तहत दोपहर से कुछ प्रमुख मार्ग डायवर्ट होंगे।

पहला जुलूस मंगलवारा क्षेत्र से निकाला जाएगा। यह जुलूस छावनी मंगलवारा से शुरू होकर बुधवारा से चार बत्ती चौराहा तक जाएगा। इस दौरान घोड़े, ऊंट और झंडों के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इस बीच छावनी मंगलवारा, भारत टॉकीज चौराहा, सेंट्रल लाइब्रेरी, इतवारा, इस्लामपुरा, बैंड मास्टर तिराहा, और बुधवारा में दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

ये मार्ग भी किए डायवर्ट

भारत टॉकीज से सेंट्रल लाइब्रेरी इतवारा।
काली मंदिर तलैया से बुधवारा, कोतवाली, और इब्राहिमपुरा।
मोती मस्जिद से बुधवारा।
भारत टॉकीज से छावनी रोड और मंगलवारा थाना।
सभी भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों, और सिटी बसों का आवागमन जुलूस के मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा।

यह रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

रॉयल मार्केट से तीन मोहरा, भोपाल टॉकीज, और हमीदिया रोड।
मोती मस्जिद से रेतघाट, कमला पार्क, और पॉलिटेक्निक चौराहा।
नादरा बस स्टैंड से अल्पना तिराहा, संगम तिराहा, और सब्जी मंडी होते हुए नए शहर की ओर।
न्यू मार्केट, एमपी नगर, और मैदा मिल से आने वाले वाहन सुभाष नगर ओवर ब्रिज होकर प्रभात चौराहा, 80 फीट रोड से बजरिया तिराहा और संगम तिराहा की ओर जा सकेंगे।
तलैया थाना काली मंदिर की ओर से आने वाले वाहन लिली टॉकीज चौराहा होते हुए जिंसी चौराहा और पुलिस कंट्रोल रूम की ओर जा सकेंगे।

अशोका गार्डन क्षेत्र का जुलूस

ईद मिलादउन्नबी के अवसर पर दूसरा जुलूस अशोका गार्डन क्षेत्र से निकाला जाएगा, जो अशोका गार्डन से जिंसी चौराहा तक जाएगा। जुलूस पुष्पा नगर पुलिया, नवीन नगर रोड, ऐशबाग रोड, सोनिया कॉलोनी चौराहा, दुर्गा धाम मंदिर रोड, अशोका गार्डन थाना के सामने, परिहार चौराहा, मंडी चौराहा, प्रभात चौराहा, और सुभाष नगर ओवर ब्रिज से गुजरेगा।

जानें डायवर्ट रूट चार्ज

दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक अशोका गार्डन से जिंसी चौराहा तक मार्गों डायवर्ट रहेंगे।
जब जुलूस परिहार चौराहा पर होगा, तो वाहनों को प्रभात की ओर से आईटीआई की तरफ मोड़ा जाएगा।
जब जुलूस प्रभात चौराहा पर होगा, तो वाहनों को सुभाष फाटक और परिहार चौराहा की ओर से अशोका गार्डन और पंजाबी बाग होकर डायवर्ट किया जाएगा।
जब जुलूस सुभाष ओवर ब्रिज पर होगा, तो वाहनों को प्रभात चौराहा, एसबीआई तिराहा, और जिंसी की ओर से तलैया, लिली चौराहा, और कंट्रोल रूम की तरफ मोड़ा जाएगा।

असुविधा पर यहां करें संपर्क

यातायात संबंधी सहायता के लिए यातायात कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0755-2677340 पर संपर्क कर सकते हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Sasta Kela: कैसे बाजार में 5 रुपए का हो जाता है किसानों से 50 पैसे में खरीदा जाने वाला एक केला !

mp sasta kela update

MP Sasta Kela: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में किसानों से खेतों में एक केला 50 पैसे में खरीदा जा रहा है ! जबकि रिटेल बाजार में एक केला 5 रुपए तक बिक रहा है ! आखिर किसानों से मिट्टी के मोल खरीदा गया केला बाजार में इतना महंगा कैसे हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article