Bhopal TI Transfer: भोपाल देहात के पांच थानों के थाना प्रभारी बदले, SP प्रमोद सिन्हा ने जारी किए आदेश, देखें

Bhopal TI Transfer: भोपाल देहात में पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए पांच थानों के थाना प्रभारी बदले गए हैं। आदेश देहात SP प्रमोद सिन्हा द्वारा जारी किए गए।

Bhopal TI Transfer

Bhopal TI Transfer

Bhopal TI Transfer: भोपाल देहात में पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए पांच थानों के थाना प्रभारी बदले गए हैं। बैरसिया, ईंटखेड़ी, नजीराबाद सहित अन्य थानों में नए प्रभारियों की नियुक्ति हुई है। परवलिया और गुनगा थाने के प्रभारी यथावत रहेंगे। आदेश देहात एसपी प्रमोद सिन्हा द्वारा जारी किए गए।

नए थानेदारों में कार्यवाहक निरीक्षक वीरेंद्र सेन को बैरसिया थाने का प्रभारी बनाया गया है, जबकि निरीक्षक आशीष सप्रे को ईटखेड़ी थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर कृष्ण ठाकुर को नजीराबाद थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

देखें लिस्ट

[caption id="attachment_826834" align="alignnone" width="1084"]Bhopal TI Transfer Bhopal TI Transfer[/caption]

इन बदलावों के तहत-

 नए थानेदार:

  • बैरसिया थाने का प्रभारी: कार्यवाहक निरीक्षक वीरेंद्र सेन को बनाया गया है।
  • ईटखेड़ी थाने का प्रभारी: निरीक्षक आशीष सप्रे को बनाया गया है।
  • नजीराबाद थाने का प्रभारी: सब इंस्पेक्टर कृष्ण ठाकुर को बनाया गया है।

थानेदार जो बदले गए:

  • ईंटखेड़ी थाना प्रभारी: दुर्जन सिंह बरकड़े को लाइन भेज दिया गया है।
  • बैरसिया थाना प्रभारी: सब इंस्पेक्टर अरुण शर्मा का तबादला कर दिया गया है।

थानेदार जो यथावत रहे:

  • परवलिया थाना प्रभारी: सब इंस्पेक्टर रोहित नागर
  • गुनगा थाना प्रभारी: सब इंस्पेक्टर हरिशंकर वर्मा

ये भी पढ़ें:  भवन नक्शा घोटाले में फंसे दो IAS अफसर: हर्षिका सिंह और दिव्यांक सिंह के खिलाफ इंदौर लोकायुक्त में मामला दर्ज, जांच शुरू

ये भी पढ़ें:   MP Police DSP Transfer: मध्यप्रदेश में 53 DSP और असिस्टेंट कमांडेंट के ट्रांसफर, कई शहरों के CSP-ACP बदले, देखें लिस्ट

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article