Bhopal TI Changed : राजधानी के थानों के टीआई के प्रभार में किया फेरबदल….

भोपाल। चुनावी माहौल में Bhopal TI Changed पुलिस विभाग में पदों को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है। जिसमें राजधानी के 9 थानों के टीआई के प्रभार में बदलाव किया गया है। आपको बता दें पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर के अनुमोदित आदेश पर हेडक्वार्टर DCP ने आदेश जारी किए हैं। इस समय चुनाव का माहौल होने के चलते पुलिस विभाग पर बड़ी जिम्मेदारी भी है। एक तरह असामाजिक तत्तवों पर नजर रखना तो दूसरी ओर शहर में शांति व्यवस्था बाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी इस समय इन पर है।
इनका बदला प्रभार –
- टीआई रूपेश दुबे को निशातपुरा थाने
- भान सिंह प्रजापति को कटारा हिल्स थाने
- मनीषराज सिंह भदौरिया को हबीबगंज थाने
- चतुर्भुज राठौर को ऐशबाग थाने
- अनिल बाजपेयी को कमलानगर थाने
- विजय सिसौदिया को कोहेफिजा थाने
- सौरभ पांडेय को शाहजहांनाबाद थाने
- जहीर खान को गौतमनगर थाने औऱ उमेश यादव को स्टेशन बजरिया थाने से हटाकर श्यामला हिल्स थाने भेजा गया।
Share This
0 Comments