राजधानी में VVIP के घर भी नहीं सुरक्षित: सीनियर IAS और एमपी सरकार के बड़े अधिकारी के घर में घुसा चोर

Bhopal Thief ASC House: राजधानी में VVIP के घर भी नहीं सुरक्षित: सीनियर IAS और एमपी सरकार के बड़े अधिकारी के घर में घुसा चोर

राजधानी में VVIP के घर भी नहीं सुरक्षित: सीनियर IAS और एमपी सरकार के बड़े अधिकारी के घर में घुसा चोर

Bhopal Thief ASC House: राजधानी भोपाल में कानून व्यवस्था का आलम ये है कि राजधानी के वीवीआईपी इलाके में भी चोरों को कोई खौफ नहीं है। ऐसा ही मामला राजधानी के चार इमली इलाके से सामने आया है। इस इलाके को वीवीआईपी और सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। लेकिन अब यहां भी चोरों की एंट्री हो गई है। एंट्री भी ऐसी की चोर सीधे मध्य प्रदेश सरकार के बड़े अधिकारी, यानी प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के ACS (अतिरिक्त मुख्य सचिव) के घर में घुसे गए।

पड़ोसी ने देखकर लगाई आवाज

बुधवार रात को मध्य प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के घर में चोर घुस गया था। हालांकि, वह कुछ चुराता उससे पहले ही कुछ पड़ोसी और घर में मौजूद लोगों की नजर उस पर पड़ गई। जैसे ही पड़ोसियों ने शोर मचाया। चोर बाउंड्री कूदकर मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ में सीसीटीवी की मदद से चोर को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

publive-image

क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन का सरकारी बंगला भोपाल के चार इमली क्षेत्र में स्थित है। बुधवार रात करीब ढाई बजे एक चोर इस सरकारी आवास में घुसा। लेकिन चोर के घुसने की आहट सुनते ही घर में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया। हालांकि, जब तक हबीबगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, उससे पहले ही चोर फरार हो चुका था। इसी घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जह सीनियर आईएएस के घर में चोर घुस जा रहे हैं, तो आम जनता का हाल क्या होगा।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : अब गेहूं नहीं रखेंगे… 8 हजार वेयरहाउस को नहीं मिला भुगतान, MP के हर जिले में किया प्रदर्शन

फिंगर प्रिंट सेंसर सैंपल भी लिए गए

हबीबगंज थाने के प्रभारी संजय सिंह सोनी के अनुसार, जब चोर ने एसीएस अनुपम राजन के सरकारी आवास में घुसने की कोशिश की, उस समय वह अपने परिवार के साथ घर से बाहर थे। बंगले में केवल गनमेन और एक रिश्तेदार मौजूद थे। चोर ने इस मौके का फायदा उठाया, क्योंकि घर में ज्यादा लोग नहीं थे। इसी कारण वह बिना किसी रुकावट के भागने में सफल हो गया। पुलिस ने बंगले का निरीक्षण किया और गेट से फिंगर प्रिंट सैंपल भी एकत्र किए हैं। फिलहाल, इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के फोरेंसिक साइंटिस्ट 4 दिन बाद सामने आए: इंटरव्यू के लिए दिल्ली गए थे, गायब हुए… अब सुनाई ये कहानी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article