तीसरी पत्नी को रास्ते से हाटने के लिए व्यापारी ने करवा दी अपने ही घर में चोरी, इस तरह दिया था अंजाम

भोपाल। राजधानी के तलैया थाने में एक व्यापारी ने अपने ही घर में चोरी करवा दी। व्यापारी यह सब अपनी तीसरी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए किया। व्यापारी ने करीब 20 दिन पहले यह सजिश रची थी और उसके इस काम मेें व्यापारी का ड्राइवर और उसके रिश्तेदारों ने उसका साथ दिया।
परिचित के ही शामिल होने का पता चला
तलैया पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली सबा पत्नी मोहम्मद गुफरान ने 9 सितंबर को घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सबा ने बताया कि आरोपी घर का ताला तोड़कर घुसे और एक चम्मच तक नहीं छोड़ी। पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले में परिचित के ही शामिल होने का पता चला।
पूरा सामान जब्त कर लिया
इस मामले में जब पुलिस ने सबा के पति से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बताई। उसने बताया कि वारदात के दिन वह सबा और उसके मायके वालों को अपनी गाड़ी से घुमाने ले गया था। इस बीच उसके कहने पर उसके ड्राइवर ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर फ्लैट का ताला तोड़कर पूरा सामान चोरी कर लिया। वह उसे अपने गोदाम ले गए। पुलिस ने उनके पास से फ्रिज, टीवी, पलंग, गैस, सिलेंडर और बर्तन समेत पूरा सामान जब्त कर लिया है।
इस लिए किया वारदात
आरोपी गुफरान का पोल्ट्री फॉर्म का बिजनेस है। वह तीन शादियां कर चुका है। पहली बीवी से उसका तलाक हो चुका है। दूसरी बीवी से उसे तीन बच्चे हैं और उसके बाद उसने सबा से तीसरी शादी की। अब वह तीसरी शादी यानि सबा को रास्ते से हटाना चाहता है। इसलिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
आरोपी गुफरान ने बताया कि चोरी के घटना के बाद फ्लैट खाली करना पड़ेगा। ऐसे में सबा अपने मायके मां के पास रहने चली जाएगी और उसे उससे छुटकारा मिल जाएगा।
सबा को छोड़ने के लिए दबाव बना रही दूसरे नंबर की पत्नी
आरोपी गुफरान ने बताया कि वह दूसरी बीवी को भी साथ रखे हुए है। उसके तीन बच्चे है। सबा से शादी के बाद ही उसकी दूसरी पत्नी उस पर सबा को छोड़ने के लिए दबाव बना रही थी। उसे छोड़ने का कोई रास्ता समझ नहीं आ रहा था, इस लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।