Bhopal tea shop fire : चाय की दुकान में लगी भीषण आग, हो सकता था बड़ा हादसा

Bhopal tea shop fire : चाय की दुकान में लगी भीषण आग, हो सकता था बड़ा हादसा Bhopal tea shop fire: A huge fire broke out in the tea shop, could have been a big accident SM

Bhopal tea shop fire : चाय की दुकान में लगी भीषण आग, हो सकता था बड़ा हादसा

भोपाल। भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल करोंद गेट के पास चाय की दुकान में लगी आग निशातपुरा थाना अंतर्गत में आज एक चाय नाश्ते की दुकान में आग लग गई। मामला भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल करोंद गेट के पास का है। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से अतिक्रमण कर लगाई गई दुकान में चाय बनाते समय आग लगी, आग की लपटें देख अफरा तफरी का माहौल हो गया। दुकान में घरेलू गैस सिलेंडर से चाय बनाई जा रही थी, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने गैस से भरे 4 घरेलू सिलेंडर तत्काल मौके से हटवाया। पास में हीं मंदिर और बस स्टॉप काफी भीड़ पर थी। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो हो बड़ा हादसा सकता था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article