Bhopal Suicide Case: भोपाल में रिटायर्ड IAS के बेटे ने किया सुसाइड, नोट में किराए की दुकान का जिक्र, जानें पूरा मामला

Madhya Pradesh Bhopal Retired IAS Officer Son Saurabh Bhargava Suicide Case: भोपाल में रिटायर्ड IAS चंद्रप्रकाश भार्गव के बेटे सौरभ ने सुसाइड कर लिया। घटना स्थल पर सुसाइड नोट मिला है।

Bhopal Suicide Case

Bhopal Suicide Case

Bhopal Suicide Case: भोपाल में रिटायर्ड IAS चंद्रप्रकाश भार्गव के बेटे सौरभ ने गुरुवार, 8 अगस्त को सुसाइड कर लिया। घटना स्थल पर सुसाइड नोट मिला है। जिसमें एक महिला किरायेदार का नाम ओर उसका मोबाइल नंबर लिखा है। साथ ही लिखा है कि महिला ना दो दुकान खाली कर रही और ना ही किराया दे रही है। यह दुकान एमपी नगर में स्थित है, जबकि घटना गौतमनगर की बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर पुलिस रिटायर्ड आईएएस के गौतमनगर स्थित निवास पर पहुंची और सुसाइड नोट जब्त किया। साथ ही उनके पुलिस सौरभ भार्गव की मोबाइल डिटेल खंगाल रही है।

पिता को बेटा फंदे पर लटका मिला

जानकारी के अनुसार 49 वर्षीय सौरभ भार्गव रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश के पुत्र हैं, वह गौतमनगर में दो मंजिला घर में रहते थे। सौरभ घर से ही शेयर मार्केट का काम करते थे। इसी मकान में उनके साथ माता-पिता भी रहते हैं। सौरभ की पत्नी करीब 15 साल पहले उन्हें छोड़कर चली गई। गुरुवार सुबह सफाईकर्मी महिला ने जब सौरभ के रूम का दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं खोला, उसने सौरभ के माता-पिता को सूचना की, इसके बाद जब पिता ने झांककर देखा तो सौरभ फंदे पर लटका था

महिला ना दुकान खाली कर रही ना किराया दे रही

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्ट मॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। सुसाइड नोट में सौरभ ने उनकी एमपीनगर स्थित दुकान को किराये पर लिए महिला किरायेदार नयन मल्होत्रा का नाम और उसका मोबाइल नंबर लिखा है। जिसमें बताया है कि महिला ना तो किराया दे रही और ना ही दुकान खाली कर रही है। साथ ही अपने माता-पिता से माफी मांगी है। पुलिस सुसाइड के कारण को जानने के लिए महिला किराएदार से भी पूछताछ करेगी।

'महिला ना दुकान खाली कर रही ना किराया दे रही'

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्ट मॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। सुसाइड नोट में सौरभ ने उनकी एमपीनगर स्थित दुकान को किराये पर लिए महिला किरायेदार नयन मल्होत्रा का नाम और उसका मोबाइल नंबर लिखा है। जिसमें बताया है कि महिला ना तो किराया दे रही और ना ही दुकान खाली कर रही है। साथ ही अपने माता-पिता से माफी मांगी है। पुलिस सुसाइड के कारण को जानने के लिए महिला किराएदार से भी पूछताछ करेगी।
कॉलोनी के लोगों ने बताया की सौरभ को नशे की आदत थी और वह अक्सर लोगों को शराब के नशे में दिखाई देता था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article