भोपाल। बड़े तालाब मेें एक बार फिर एक छात्रा Bhopal Student Suicide Case ने छंलाग लगा दी। छात्रा ने जैसे ही तालाब में कूदी वैसे ही नगर निगम के गोताखोर मौके पर पहुंचकर तत्काल छात्रा को बचा लिया। इसके बाद गोताखोरों ने तलैया पुलिस को जानकारी दी। तलैया पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा की परेशानियों का जाना। छात्रा ने बताया कि उसने ये कदम तनाव के चलते उठाया। छात्रा ने बताया कि वह पढ़ाई को लेकर तनाव में थी। इसलिए ऐसा कदम उठाया। गोताखोरों ने बताया कि पहले छात्रा कुछ देर तक रेलिंग के पास खड़ी रही। इसके बाद वह तालाब में कूद गई जिसके बाद गोताखोरों की मदद से उसे बचाया गया।
इस लिए तालाब में कूदी हूं
जानकारी के अनुसार छात्रा 12वीं में पढ़ती है। उसने बताया कि वह सिर्फ माता-पिता की इज्जत की वजह से तालाब में कूदी हूं। उनकी तरफ से पढ़ाई का कोई प्रेशर नहीं है, लेकिन वे क्या सोचेंगे कि उनकी बेटी पढ़ाई में पीछे रह गई।
काउंसलिंग करवाई जाएगी
तलैया पुलिस लड़की को अपने साथ थाने ले गई। यहां परिवार वालों को बुलाया गया है। परिजनों के आते ही छात्रा को उनके हवाले कर दिया जाएगा। लड़की और उसके माता-पिता की काउंसलिंग करवाई जाएगी, ताकि लड़की की मानसिक स्थिति को स्थिर किया जाएगा।