भोपाल के स्पा सेंटरों पर छापा: पुलिस ने 35 लड़कियों और 33 लड़कों को पकड़ा, 15 जगह एक साथ कार्रवाई

Bhopal Spa Center Raid: भोपाल के स्पा सेंटरों पर छापा: पुलिस ने 35 लड़कियों और 33 लड़कों को पकड़ा,

भोपाल के स्पा सेंटरों पर छापा: पुलिस ने 35 लड़कियों और 33 लड़कों को पकड़ा, 15 जगह एक साथ कार्रवाई

Bhopal Spa Center Raid:  भोपाल के विभिन्न स्पा सेंटरों पर शनिवार शाम पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें 35 युवतियां और 33 युवक हिरासत में लिए गए। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।

पुलिस ने एमपी नगर स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, मनसरोवर में नक्षत्र स्पा सेंटर, ज्योति टॉकीज के पास नाहरे स्पा सेंटर, नेहरू नगर में ताज और क्लासिक स्पा सेंटर, तथा बाग सेवनिया में ग्रीन वैली स्पा सेंटर पर छापे मारे।

68 लोगों को पकड़ा

publive-image

ग्रीन वेली स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 22 युवतियों और 18 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। कार्रवाई शुरू होते ही शहर के कई स्पा सेंटर संचालक अपने केंद्रों को बंद कर फरार हो गए। क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए सभी 68 लोगों को एमपी नगर थाना, कमला नगर थाना और बागसेवनिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

250 पुलिसकर्मियों ने मारा छापा

एडिशनल डीसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि भोपाल के कई क्षेत्रों में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर शनिवार शाम 6 बजे एमपी नगर, बागसेवनिया और कमला नगर इलाके के स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई।

publive-image

क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस के 250 से अधिक पुलिसकर्मियों ने ग्रीन वैली, मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, नक्षत्र स्पा सेंटर, नाहरे स्पा सेंटर, ताज और क्लासिक स्पा सेंटर में दबिश दी। छापेमारी के दौरान इन स्पा सेंटरों से शराब की बोतलें, शक्तिवर्धक गोलियां और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

यह भी पढ़ें: डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल यूनिसेफ पहुंचे: कहा-स्वस्थ किशोरी ही, आगे चलकर बनती है स्वस्थ मां, UNICEF को सहयोग करेगी सरकार

स्पा सेंटरों के नाम पर चल रहे थे सैक्स रैकेट

क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक साथ 15 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। पहले 10 स्पा सेंटरों पर रेड की गई, जिनमें से 5 ठिकानों पर स्पा सेंटर के नाम पर सैक्स रैकेट चलाए जा रहे थे। जैसे ही पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर रेड की, कई स्पा सेंटर संचालक अपनी दुकानों को बंद कर फरार हो गए, जिसके कारण कुछ स्थानों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी। रेड के बाद पुलिस ने मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल का भी दौरा किया, लेकिन वहां सभी स्पा सेंटर बंद मिले।

यह भी पढ़ें: MP के 294 नर्सिंग कॉलेजों को मिली मान्यता: काउंसिल की जांच में पाए गए सही, RKDF, पीपुल्स समेत भोपाल के 29 कॉलेज शामिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article