बेटी ने रोशन किया MP का नाम: शैली तिवारी युवा राजदूत बन कजाकिस्तान पहुंची, देशभर के 12 कैडेट्स में MP-CG से अकेली

NCC RDC Shaili Tiwari MP: भोपाल की एनसीसी कैडेट शैली तिवारी ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। शैली ने आरडीसी परेड और यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

NCC RDC Shaili Tiwari MP

NCC RDC Shaili Tiwari MP

हाइलाइट्स

  • एयरविंग कैडेट शैली तिवारी भोपाल की रहने वाली हैं
  • RDC और YEP कजाकिस्तान में किया MP-CG का प्रतिनिधित्व
  • पीएम रैली में लिया भाग, उपराष्ट्रपति-रक्षा मंत्री के सामने प्रस्तुति

NCC RDC Shaili Tiwari MP: भोपाल की रहने वाली और इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन (IEHE) में B.Sc. (Forensic Science) तृतीय वर्ष की छात्रा कैडेट शैली तिवारी ने Republic Day Camp (RDC) 2025 और यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (YEP) कजाकिस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व कर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।

शैली 2MP AIR SQN NCC की कैडेट हैं, बताती हैं कि NCC में शामिल होना उनके लिए सिर्फ एक एक्टिविटी नहीं बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और देशसेवा का अहम मोड़ रहा है।

[caption id="attachment_903595" align="alignnone" width="888"]publive-image RDC और YEP कजाकिस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व किया शैली तिवारी ने।[/caption]

RDC में पार्टीशिपेशन

राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस शिविर (RDC) में शामिल होना हर NCC कैडेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, और इसकी चयन प्रक्रिया काफी जटिल और कठिन होती है।

यह यात्रा यूनिट स्तर पर शुरू होती है, जहां उनकी फिटनेस और नेतृत्व कौशल का आकलन किया जाता है। इसके बाद, उन्हें इंटर-यूनिट, इंटर-बटालियन और इंटर-ग्रुप प्रतियोगिताओं की कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

[caption id="attachment_903598" align="alignnone" width="875"]publive-image दिल्ली में रि-पब्लिक डे कैंप के दौरान का फोटो।[/caption]

हार्ड ट्रेनिंग का रिजल्ट

शैली ने बताया कि चरण में, Pre-RDC कैंप्स में उन्हें सुबह से देर रात तक ड्रिल, परेड और टीमवर्क की गहन ट्रेनिंग दी गई।
शैली ने कहा "यह सफर आसान नहीं था। कई बार थकान होती थी, कई बार अनिश्चितता का दबाव रहता था, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। अनुशासन और नियमित अभ्यास से हर चरण पार किया।"

दिल्ली में मिला सुनहरा मंच और शीर्ष नेतृत्व का मौका

जनवरी 2025 में आयोजित RDC के दौरान शैली को वे गौरवशाली अवसर प्राप्त हुए, जो हर कैडेट का सपना होते हैं।

प्रधानमंत्री रैली: उन्हें न केवल प्रतिष्ठित Prime Minister’s Rally में भाग लेने का मौका मिला, बल्कि वे एरोमॉडलिंग इवेंट में मुख्य ब्रीफर के रूप में भी चुनी गईं।

शीर्ष नेतृत्व के सामने प्रस्तुति: यह एक ऐसा मंच था, जहाँ शैली ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास के साथ देश के शीर्ष नेतृत्व के सामने प्रस्तुति दी। इस दौरान उनके सामने तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान और एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह जैसे अधिकारी मौजूद थे।

शैली ने कहा, "ऐसे मंच पर खड़े होकर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए जीवन का सबसे गर्वित क्षण था।"

[caption id="attachment_903601" align="alignnone" width="941"]publive-image एनसीसी कैडेट शैली तिवारी तिरंगे के साथ।[/caption]

YEP स्पॉन्सर कैडेट: अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का अनुभव

RDC के दौरान, YEP स्पॉन्सर कैडेट्स के लिए शैली का चयन किया गया। पूरे देश के 17 डायरेक्ट-रेट्स में से केवल 18 बेहतरीन कैडेट्स को यह स्पॉन्सरशिप मिली, और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट से शैली अकेली एयर विंग कैडेट थीं।

  • YEP स्पॉन्सर कैडेट्स के रूप में उन्हें कुछ खास अवसर मिले
  • कर्तव्य पथ परेड: उन्हें रक्षा मंत्रालय के विशेष आमंत्रण पर विदेशी कैडेटों के साथ कर्तव्य पथ परेड देखने का मौका मिला।
  • उच्च स्तरीय भोज: उन्हें राष्ट्रपति भवन में लंच के साथ विशेष दौरा, प्रधानमंत्री आवास पर हाई टी, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला।
  • अन्य दौरे: उन्होंने विदेशी राजनयिकों से मुलाकात की, विदेशी कैडेटों के साथ एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया और ताजमहल की भव्यता का आनंद लिया।

[caption id="attachment_903603" align="alignnone" width="919"]publive-image पारंपरिक वेशभूषा में अन्य कैडेट्स के साथ शैली तिवारी।[/caption]

कजाकिस्तान में भारत का परचम

इसके बाद शैली का चयन YEP कजाकिस्तान 2025 के लिए हुआ, जहां वह भारत की युवा राजदूत बनकर गईं। पूरे देश से चुने गए 12 सर्वश्रेष्ठ कैडेटों के दल में वह अकेली एयर विंग कैडेट थीं।
उन्होंने कजाकिस्तान में भारत की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और विविधता को गर्व के साथ प्रस्तुत किया। लोकनृत्य, भारतीय परिधान और सांस्कृतिक संवाद के माध्यम से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सद्भावना को बढ़ावा दिया।
शैली तिवारी कहती हैं, "NCC ने मुझे आत्मविश्वास और नेतृत्व दिया। इस यात्रा ने मुझे अनुशासन, समय प्रबंधन और टीमवर्क जैसे महत्वपूर्ण सबक सिखाए। अब मेरा सपना है कि मैं और भी ऊंचे मंचों पर भारत का नाम रोशन करूं।"

ये भी पढ़ें: Indore Women Cricket World Cup: 28 सितंबर को आएंगी टीमें, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मुकाबला 1 अक्टूबर को

ट्रेन यात्री ध्यान दें: नवंबर से जनवरी के बीच ट्रेनों का शेड्यूल, 14 ट्रेनें रद्द, 25 डायवर्ट और 2 देरी से चलेंगी

Jhansi Train Cancellation Diversion

Jhansi Train Cancellation Diversion:  अगर आप 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 के बीच ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) झांसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन(Veerangana Laxmibai Jhansi Station) के प्लेटफार्म नंबर-3 पर गिट्टी रहित नई पटरी बिछाने का बड़ा काम होगा। इस वजह से भोपाल मंडल ( Bhopal Division) से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द, 25 ट्रेनों का रुट परिवर्तन (डायवर्ट) किया गया है। साथ ही 2 ट्रेनें विलंबित रहेंगी। पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों को सफर से पहले ट्रेन की स्थिति मालूम कर लेने की सलाह दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article