यौन शोषण मामला: आज कोर्ट में पेश किया जाएगा प्यारे मियां, गवाही स्थगित करने की अपील खारिज

भोपाल: नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण मामले में जबलपुर जेल में बंद प्यारे मियां (Pyare Mian) आज जिला अदालत में पेश किया जाएगा। प्यारे मियां की तरफ से दाखिल की गई गवाही स्थगित करने की अर्जी हाईकोर्ट ने नामंजूर कर दी है।
बता दें कि, प्यारे मियां के वकील ने कोर्ट में दो आवेदन दाखिल किए थे और मांग की थी कि प्यारे मियां के खिलाफ भोपाल और इंदौर में चल रहे आपराधिक मामलों की सुनवाई एक ही कोर्ट में हो। उसकी गवाही को भी स्थगित रखा जाए। इन दोनों अपील को जबलपुर हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया।
गौरतलब है कि, इस हाईप्रोफाइल यौन शोषण मामले में पीड़ित नाबालिग बच्चियों के बयान कोर्ट में दर्ज होने शुरू हो गए हैं। पांच दिनों तक बच्चियों के बयान दर्ज होंगे। गवाही के दूसरे दिन बुधवार को वकील यावर खान ने बच्चियों से सवाल-जवाब किए थे। गुरुवार को भी बच्चियों की गवाही का सिलसिला जारी रहेगा।
पहले इस मामले की पीड़ित पांच नाबालिग बच्चियों के बयान दर्ज होने थे, लेकिन इनमें से एक नाबालिग की बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बालिका गृह में ही नींद की गोलियों का ओवरडोज लेने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।