Bhopal Scooty Fire : चलती स्कूटी में अचानक लगी आग, चंद मिनट में जलने लगी गाड़ी ,देखें वीडियो

भोपाल। ओल्ड कैंपियन स्कूल Bhopal Scooty Fire के पास अचानक एक स्कूटी Scooty fire में अचानक आग लग गई। old Campion School आग की लपटों को देखकर अफरा-तफरी मच गई। वही स्कूटी चालक मौके से गाड़ी छोडकर भागा। गनीमत रही कि उस समय स्कूटी के पास कोई खड़ा नहीं था और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दरअसल, स्कूटी चालक कुछ काम से घर से निकला था। जैसे वो ओल्ड कैंपियन स्कूल के पास के पहुंचा वैसे ही स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी से अचानक धुआं निकलते देख स्कूटी सवार बाइक से कूदा और आग को बूझाने का प्रयास किया। फिरहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका।
Share This
0 Comments