Advertisment

भोपाल में ठंड के कारण स्कूलों का समय बदला: सुबह 9 बजे से लगेंगे सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल, डीईओ का आदेश लागू

Bhopal News: भोपाल में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के टाइमिंग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।

author-image
Kushagra valuskar
भोपाल में ठंड के कारण स्कूलों का समय बदला: सुबह 9 बजे से लगेंगे सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल, डीईओ का आदेश लागू

Bhopal News: भोपाल में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के टाइमिंग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। 12 दिसंबर से सभी स्कूल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।

Advertisment

डीईओ एनके अहिरवार ने बुधवार को सरकारी-प्राइवेट स्कूलों के लिए यह निर्देश जारी कर दिए। यह निर्देश सीबीएसई, आईसीएसई और एमपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों के लिए रहेगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के आदेश के बाद गुरुवार से स्कूल नए समय पर लगेंगे।

publive-image

पहाड़ों की बर्फबारी का एमपी में असर

उत्तर भारत में पहाड़ों की बर्फबारी के कारण राज्य में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन में रात्रि का सबसे कम तापमान है।

यह भी पढ़ें: MP में कड़ाके की सर्दी, मौसम विभाग ने जताई 4 जिलों में COLD DAY की संभावना, 16 जिलों में शीतलहर के आसार

Advertisment

पचमढ़ी ने सर्द रात का रिकॉर्ड बनाया

राजधानी में 48 घंटे में रात के तापमान में 4.1 डिग्री की गिरावट हुई है। हिल स्टेशन पचमढ़ी ने सबसे सर्द रात का रिकॉर्ड बनाया। यहां पारा 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार, पचमढ़ी देश का दसवां सबसे ठंडा शहर रहा।

तीन साल बाद भोपाल में कड़ाके की ठंड पड़ी है। इससे पहले 2021 में दिसंबर में पारा 3.4 डिग्री दर्ज किया गया था। इसके बाद दो साल दिसंबर में तापमान 8 डिग्री से नीचे नहीं रहा। अगले तीन से चार दिन कड़ाके की ठंड की संभावना है। रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रह सकता है।

भोपाल में दिसंबर का तापमान

दिन

न्यूनतम

अधिकतम

1 दिसंबर8.625.2
2 दिसंबर8.526.9
3 दिसंबर12.828.8
4 दिसंबर15.826.5
5 दिसंबर13.830.4
6 दिसंबर14.028.0
7 दिसंबर11.228.5
8 दिसंबर12.127.8
9 दिसंबर9.223.4
10 दिसंबर7.823.4
Advertisment

इन शहरों में सीवियर और कोल्ड डे का अलर्ट

बता दें जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री या इससे कम हो तो सीवियर कोल्ड डे कहलाता है। तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री कम हो तो कोल्ड डे माना जाता है।

  • सीवियर कोल्ड डे- इंदौर
  • कोल्ड डे- भोपाल, धार, रतलाम, उज्जैन, टीकमगढ़
  • शीतलहर- सिवनी, सागर, जबलपुर, खजुराहो।

यह भी पढ़ें: MP के बड़े शहरों में भी मिलेगा कड़कनाथ, राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत सरकार का बड़ा प्लान

Advertisment
bhopal news mp weather bhopal weather Bhopal School Time Change school timing change Bhopal School Time Changed: Weather of MP weather of bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें