Bhopal School Holiday: बारिश के कारण भोपाल में 30 जुलाई को सभी स्कूलों की छुट्टी, DEO ने जारी किए आदेश

Bhopal School Holiday: भोपाल में भारी बारिश को देखते हुए 30 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित, नर्सरी से 12वीं तक के सभी शासकीय और निजी स्कूल रहेंगे बंद।

Bhopal School Holiday

Bhopal School Holiday

हाइलाइट्स

  • बारिश के कारण 30 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी
  • नर्सरी से कक्षा 12 के तक के सभी बच्चों की छुट्टी
  • टीचर्स की नहीं रहेगी छुट्टी, DEO ने आदेश निकाले

Bhopal School Holiday: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश को देखते हुए बुधवार, 30 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। हालांकि, भोपाल में पिछले दो दिन से लगातार बारिश के चलते कई स्कूलों ने मंगलवार, 29 जुलाई को भी बच्चों को स्कूल से वापस घर भेज दिया।

publive-image

कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एनके अहिरवार ने कक्षा नर्सरी से 12 तक के सभी स्कलों में 30 जुलाई को अवकाश के आदेश जारी किए हैं। जिसमें बताया गया है कि भोपाल जिले में अत्यधिक वर्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक समस्त शासकीय एवं अशासकीय (CBSE, ICSE) सहित समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए दिनांक 30.07.2025 को अवकाश घोषित किया जाता है।
आदेश में शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल पहुंचना है यानी टीचर्स का अवकाश नहीं है। वे परीक्षा, मूल्यांकन कार्य रोज की तरह करेंगे।

publive-image

ये भी पढ़ें:  Bhopal : MP में सशक्तिकरण की नई सुबह, अब रात में भी महिलाएं रहेंगी ऑन ड्यूटी,संशोधन विधेयक हुआ पारित

Bhopal Rain Alert: कोलांस नदी एक फीट ऊपर बही, बड़े तालाब का जलस्तर 1661.05 फीट पहुंचा; कलियासोत डैम का 1 गेट खुला

Bhopal Rain Alert

Bhopal Rain Alert: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले एक हफ्ते से बारिश का दौर जारी है। हालांकि, अभी भारी बारिश होना बाकी है। इस सब के बीच पहली बार कोलांस नदी के 1 फीट ऊपर बहने से भोपाल के बड़े तालाब में पानी का लेवर बढ़ रहा है। मंगलवार, 29 जुलाई को सुबह बड़े तालाब का जलस्तर 1661.05 फीट पहुंच गया है। इधर बीती रात से मंगलवार दोपहर तक 2 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। राजधानी के नीचले इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हैं। इसी बीच महापौर मालती राय कंट्रोल रूम पहुंची और बारिश के हालात के बारे में जानकारी ली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article