भोपाल: MLA ने किया उद्घाटन तो रेलवे अफसरों पर भड़कीं साध्वी प्रज्ञा, बोलीं-'सांसद का काम विधायक कर रहे, मेरा सांसद होना व्यर्थ'

भोपाल: MLA ने किया उद्घाटन तो रेलवे अफसरों पर भड़कीं प्रज्ञा ठाकुर, बोलीं- 'सांसद का काम विधायक कर रहे, मेरा सांसद होना व्यर्थ',Bhopal Sadhvi Pragya Thakur Got Angry at railway officers in Inaugaration program said MLA doing MPs work

Bhopal: दिग्विजय ने गोडसे को बताया पहला आतंकी, BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा बोलीं- कांग्रेस ने हमेशा देशभक्तों के साथ दुर्व्यवहार किया

Image Source: Twitter@ANI

भोपाल: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) एक बार फिर अधिकारियों पर भड़क उठीं। राजधानी में ही कार्यक्रम में बीजेपी विधायक द्वारा उद्घाटन किए जाने को लेकर प्रज्ञा ठाकुर नाराज हो गईं। उन्होंने कहा, अब 'सांसद का काम विधायक कर रहे हैं, मेरा सांसद होना व्यर्थ है।' इस कार्यक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ है।

दरअसल सामने आया वीडियो शनिवार का है, जब साध्वी प्रज्ञा बैरागढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने रेलवे स्टेशन पर फ़ूड स्टॉल का उद्घाटन किया। विधायक द्वारा उद्घाटन किये जाने से साध्वी प्रज्ञा नाराज़ हो गईं और रेलवे उपभोक्ता समिति के सदस्य पर भी जमकर बरसीं। उन्होंने नाम लिए बिना रेलवे उपभोक्ता समिति के अधिकारियों को चाटुकार तक कह डाला।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article