Advertisment

ED की तीसरे दिन सौरभ, चेतन और शरद से पूछताछ: केंद्रीय जेल में तीनों से 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोना के बारे में सवाल

Madhya Pradesh Bhopal RTO Constable Saurabh Sharma Corruption ED Investigation Update: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लगातार तीसरे दिन भोपाल की केंद्रीय जेल में न्यायिक हिरासत में कैद आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से पूछताछ कर रही है।

author-image
BP Shrivastava
Saurabh Sharma ED Case

Saurabh Sharma ED Case: ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय) की टीम लगातार तीसरे दिन भोपाल केंद्रीय जेल में बंद आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से पूछताछ कर रही है। ईडी सौरभ शर्मा के जवाबों के आधार पर उसके साथी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल से सवाल कर रही है और किसी तरह 11 करोड़ कैश और 52 किलो गोल्ड की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। ईडी तीनों के जवाबों से कड़ियां जोड़कर सौरभ शर्मा की काली कमाई के स्त्रोतों और सहयोगियों का पता लगाने की फिराक में है। इससे पहले ईडी ने बुधवार और गुरुवार को भी तीनों से पूछताछ की है।

Advertisment

52 KG गोल्ड और 11 करोड़ कैश की जांच जारी

मेंडोरी में एक इनोवा गाड़ी से मिले 11 करोड़ रुपए नकद और 52 किलो गोल्ड के मामले की कड़ियां जोड़ने में ईडी के अफसरों को अभी पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है। हालांकि, ईडी सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान कुछ नए लिंक मिलने से राह आसान हो रही है और काली कमाई में शामिल कुछ नए नाम सामने आ रहे हैं।

फिलहाल इस संबंध में ईडी अफसर कोई आधिकारिक जानकारी साझा करने से बच रहे हैं, लेकिन संभावना है कि जल्द ही कुछ नए लोगों पर एक्शन हो सकता है।

ईडी की तीसरे दिन भी पूछताछ जारी

लोकायुक्त पुलिस की रिमांड खत्म होने के बाद सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को 17 फरवरी तक के लिए के केंद्रीय जेल भेज दिया गया है। ईडी ने रिमांड पर लेने की बजाय जेल में ही पूछताछ करना शुरू कर दिया। ईडी 5 फरवरी से लगातार पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को तीसरे दिन भी ईडी के अफसर जेल पहुंचे और सौरभ शर्मा व उसके साथी शरद और चेतन से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ का मुख्य फोसक 11 करोड़ कैश और 52 किलो गोल्ड कहां से आया और इतना सब एकत्र करने में किस-किस की भूमिका है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  OBC आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने, MP हाई कोर्ट में सुनवाई पर रोक लगाई

तीनों से अलग-अलग और आमने-सामने पूछताछ

सूत्रों बताते हैं ईडी तीनों से जरूरत के अनुसार कभी अलग-अलग तो कभी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है। इसमें सौरभ की कंपनियों में भागीदारी, लेन-देन, नकद लेन-देन और मेंडोरी में इनोवा से मिले 52 किलो सोने और 11 करोड़ रुपए कैश से संबंधित सवाल प्रमुख हैं।

भोपाल की मोतीनगर बस्ती में खुद ही दुकानें हटा रहे लोग: बस्ती में 500 मकान-दुकानें, आज हटाने का अल्टीमेटम, विरोध बेअसर

Advertisment

Bhopal Bulldozer Action

Bhopal Bulldozer Action: मध्यप्रदेश के भोपाल की मोतीनगर बस्ती में शुक्रवार को प्रशासन की जेसीबी चलने से पहले ही लोग अपने मकान और दुकानें हटा रहे हैं। प्रशासन ने शुक्रवार तक बस्ती खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। यहां सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन बनाना है, इसलिए मोतीनगर बस्ती खाली कराई जा रही है। इस बस्ती में कुल 384 मकान और 110 पक्की दुकानें थीं, जिन्हें हटाया जा रहा है। गुरुवार, 6 फरवरी को पुलिस ने बस्तीवालों को अनाउंसमेंट करके स्वेच्छा से सामान हटाने की समझाइश थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

saurabh sharma Chetan Gaur Sharad Jaiswal Saurabh Sharma ED Probe Bhopal RTO Constable Corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें