Bhopal Route Diverted: भोपाल में आज इन रास्तों पर रहेगा तगड़ा जाम, ट्रैफिक से बचने के लिए आपनाएं रूट्स

Bhopal Route Diverted: आज भोपाल के इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्ट, ट्रैफिक से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ते

Bhopal-Route-Diverted

Bhopal Route Diverted: भोपाल में रोजाना आना-जाना करने वाले लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है। आपको बता दें कि आज शहर में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर मिलाद-उन-नबी के दो चल समारोह निकलेंगे, जिसके चलते दोपहर 1 बजे से शहर के कई रास्ते डायवर्ट रहेंगे। ऐसे में अगर आप जाम से बचना चाहते हैं, तो ये रास्ते अपनाएं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1835510038632247401

पहला चल समारोह

पहला चल समारोग छावनी मंगलवारा से शुरू होगा, जो कि भारत टॉकीज चौराहा, सेंट्रल लाइब्रेरी, इतवारा, इस्लामपुरा, बुधवारा, इब्राहिमपुरा से चार बत्ती चौराहा पर जाकर पूरा होगा।

ऐसे में दोपहर 1 बजे से रात आठ बजे तक

समारो के चलते दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक भारत टॉकीज से सेंट्रल लाइब्रेरी इतवारा की तरफ, काली मंदिर तलैया से बुधवारा की तरफ, इब्राहिमपुरा की तरफ, कोतवाली, मोती मस्जिद से बुधवारा की तरफ, भारत टॉकीज से छावनी रोड और मंगलवारा थाने की तरफ सभी बड़े छोटे वाहन नहीं आ-जा सकेंगे।

Bhopal-Route-Diverted

जाम से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ते

रायल मार्केट से तीन मोहरा, हमीदिया रोड और मोती मस्जिद, भोपाल टॉकीज, पालीटेक्निक चौराहा होकर जा सकेंगे। वहीं नादरा से अल्पना, संगम तिराहा, बजरिया तिराहा से 80 फीट रोड से नए शहर की तरफ जा सकेंगे।

इसके अलावा न्यूमार्केट, एमपी नगर से भारत टॉकीज जाने वाले सुभाष नगर ब्रिज से प्रभात चौराहा, बजरिया तिराहा से भी जा सकेंगे।

दूसरा चल समारोह

दूसरा चल समारोह अशोका गार्डन से शुरू होगा, जो कि साई बाबा मंदिर लेफ्ट मुड़कर भोपाल अकादमी स्कूल, बिस्मिल्ला कॉलोनी, नवीन नगर, परिहार चौराहा, अशोक विहार, चर्च रोड होकर शब्बन चौराहा, प्रभात चौराहा से पुल बोगदा, पुराना SP ऑफिस होकर लिली टॉकीज चौराहा पर समाप्त होगा।

Bhopal-Route-Diverted

जाम से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ते

- समारोह परिहार चौराहे पर होने पर प्रभात चौराहे से डायवर्ट रास्ते ITI की तरफ से आना-जाना होगा।

- चल समारोह प्रभात चौराहे पर होने पर सुभाष फाटक की तरफ से, परिहार चौराहा, बोगदा पुल की तरफ से डायवर्ट मार्ग से अशोका गार्डन और पंजाबी बाग होकर आवागमन किया जा सकेगा।

- समारोह के बोगदा पुल होने पर प्रभात चौराहा की तरफ से, भारत टॉकीज की तरफ से, जिंसी की तरफ से डायवर्ट कर तलैया, लिली टॉकीज चौराहा होकर आ-जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में वेदर सिस्टम एक्टिव: आज इन 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सीजन में कोटे से ज्यादा बारिश

एमपी में बीजेपी सांसद के रवैये से परेशान BJP विधायक: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का पार्टी के नेताओं ने किया विरोध

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article