Bhopal Route Diverted: भोपाल में 15 से 17 जुलाई तक ये रूट रहेंगे डायवर्ट, इन रास्तों से करें आना-जाना

Bhopal Route Diverted: भोपाल में 15 से 17 जुलाई तक ये रूट रहेंगे डायवर्ट, ट्रैफिक पुलिस ने की एडवाईजरी की जारी, इन रास्तों से करें आना-जाना

Bhopal Route Diverted: भोपाल में 15 से 17 जुलाई तक ये रूट रहेंगे डायवर्ट, इन रास्तों से करें आना-जाना

हाइलाइट्स

  • मोहर्रम के चलते शहर के रूट डायवर्ट
  • 15 से 17 जुलाई तक आवागमन प्रतिबंधित
  • शाम 6 से सुबह 6 बजे तक वाहनों पर प्रतिबंध

Bhopal Route Diverted: आम जनता से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप भी भोपाल के इन रूटों से आना-जाना करते हैं, तो आपके लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण है।

आपको बता दें कि मुहर्रम के चलते भोपाल की ट्रैफिक पुलिस ने रूट को लेकर एडवाईजरी जारी की है, जिसमें 15 से 17 जुलाई तक पुराने शहर में मोहर्रम के जुलूस को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही कई इलाकों में भारी वाहनों की एंट्री पर भी प्रतिबंध लगाया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1812719743318585372

ये रूट रहेंगे डायवर्ट

ट्रैफिर पुलिस की एडवाईजरी के मुताबिक, भारत टॉकिज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टेण्ड, भोपाल टॉकिज, शहंजानाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, करबला इन जगहों पर यातायात का ज्यदा दबाव रहात है, जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाया गया है। इस रास्ते पर शाम 6 बजे के बाद यातायात का दबाव रहेगा।

भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

पुराना शहर में भारत टॉकिज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टेण्ड, भोपाल टॉकिज, शहंजानाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, करबला पर सभी प्रकार के भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

इस रूट से मालवाहक भारी वाहन, व्यावसायिक वाहन और परमिशन मिले वाहनों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इस रूट पर शाम 6 से सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी।

इन रास्तों से करें आना-जाना

राजाभोज विमानतल की तरफ से आने-जाने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड़

मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आना-जाना कर सकेंगे। वहीं राजाभोज एयरपोर्ट की तरफ से जाने वाले प्रभात चौराहा

जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास के रास्ते, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आना-जाना कर सकेंगे।

असुविधा के लिए जारी किया यातायात दूरभाष नंबर

नए शहर से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने के लिए प्रभात चौराहा, परिहार चौराहा, 80 फिट रोड, बजरिया तिराहा होकर आना जाना कर सकेंगे।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अनुरोध करते हुए यातायात नियमों का पालन की अपील की है।

साथ ही यातायात व्यवस्था में सहयोग करने और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 जारी किया है।

ये खबर भी पढ़ें: बारात के दिन पुलिस कस्टडी में दूल्हे की मौत: दूल्हन ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल, चाची ने खुद को लगाई आग; जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article