भोपाल। Bhopal Route Divert शहर में सीएम सड़कों की मरम्मत को लेकर सख्त हैं। mp hindi news यही कारण है कि पूरे bhopal new route भोपाल में सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य जोरों पर है। पर ऐसे में आपकी परेशानी बढ़ सकती है। वो इसलिए क्योंकि राजधानी में नादरा बस स्टैंड के हरी मजार वाया घोड़ा नक्कास चौराहे तक निर्माण कार्य के चलते सड़क मार्ग बंद रहेगा। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। नया रूट क्या होगा यहां चैक करें।
राजधानी में दो महीने बंद रहेंगे ये रास्ते
आपको बता दें राजधानी भोपाल में नादरा, हरी मजार, घोड़ा नक्कास, चौराहा तक 500 मीटर लंबी सड़क निर्माण किया जाना है। इसके लिए 22 दिसंबर से ये मार्ग दो महीने के लिए बंद रहेगा। आपको बता दें इस मार्ग से प्रतिदिन करीब 50 हजार लोग गुजरते हैं। जिन्हें अब परेशानी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि नगर निगम ने मार्ग परिवर्तन के लिए ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखा है।
ये मार्ग रहेंगे बंद —
आपको बता दें यह सड़क बस स्टैंड चौराहे को घोड़ा नक्कास, आजाद मार्केट, जुमेराती, मंगलवारा, इतवारा और चौक बाजार से जोड़ती है। सड़क के बंद होने से टीला जमालपुरा, शाहजहांनाबाद, इसरानी मार्केट, सिंधी कालोनी, ईदगाह हिल्स और आसपास रहने वाले व्यापारियों को चौक बाजार, जनकपुरी से होकर अपनी दुकानों तक पहुंचना पड़ेगा। वहीं खरीदारी करने वाले लोगों के भी परेशानी का सामना करना होगा। इस दौरान दवा बाजार, मेडिकल स्ट्रीट और इस पूरी सड़क पर स्थित सौ से अधिक दुकानों पर ग्राहकों के पहुंचने का रास्ता बंद हो जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही तो प्रतिबंधित होगी, लेकिन लोग पैदल ही खरीदारी करने अंदर तक जा सकेंगे। इस पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा। जबकि यहां से मार्केट में जाने वाले वाहनों को भारत टाकीज चौराहा से होकर गुजरना होगा।