Bhopal Root divert: आज शहर का बदला रहेगा ट्रैफिक, ये होगा रुट

Bhopal Root divert: आज शहर का बदला रहेगा ट्रैफिक, ये होगा रुट

भोपाल। आज दोपहर एक 1:00 बजे शुक्रवार को लाल परेड ग्रांउड में मिशन नगर उदय योजना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। रोशनपुरा से भारत टॉकिज की ओर जाने वाले वाहन का रूट मछली घर, खतलापुरा, पी एच क्यू तिराहा, और लिली टॉकिज होते हुए भारत टॉकिज की ओर जा सकेंगे।
रोशनपुरा से रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड जाने वाली मिनी बस एंव बड़ी बसे अपेक्स बैंक, लिंक रोड न. 1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा. मैदा मिल, जिंसी धर्म काटा, से होकर भारत टॉकिज जाएगी।
आकस्मिक स्थिती में जाने वाले व्यक्ति

कार्यक्रम में आने वालो के लिए रूट पुराने शहर के विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहन विजय मार्ग से लाल परेड ग्राउंड में प्रवेश कर सकेंगे गांधी नगर, बैरागढ़ और लालघाटी से आने वाले वाहन कंट्रोल रुम के मार्ग से होते हुए विजय द्वार से लाल परेड ग्राउंड में प्रवेश कर सकेंगे आकस्मिक स्थिती में जाने वाले व्यक्ति नजदीकी मार्ग का उपयोग कर सकते है आयोध्या नगर कार्यक्रम में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए रूट, पुराने शहर के विभिन्न मार्गो से आने वाले वाहन बस स्टैंड, भारत टॉकीज, काली मंदिर, लिली टॉकीज चौराहा, पीएचक्यू तिराहे के मार्ग से होते हुए विजय द्वार से लाल परेड ग्राउंड में प्रवेश कर सकेंगे। गांधी नगर, बैरागढ़ और लालघाटी से आने वाले वाहन वीआईपी रोड, रेत घाट, पॉलिटेक्निक चौराहा, गांधी पार्क तिराहा, कंट्रोल रूम के मार्ग से होते हुए विजय द्वार से लाल परेड ग्राउंड में प्रवेश कर सकेंगे। अयोध्या नगर, पिपलानी और बीएचईएल से आने वाले वाहन पिपलानी पैट्रोल पंप तिराहा, महात्मा गांधी चौराहा, गोविंदपुरा टर्निंग, चेतक ब्रिज, ज्योति टॉकीज, बोर्ड ऑफिस चौराहा, वल्लभ भवन रोटरी, जेल मुख्यालय तिराहा, कंट्रोल रूम के मार्ग से होते हुए विजय द्वार से लाल परेड ग्राउंड में प्रवेश कर सकेंगे।

कोलार की ओर से आने वाले वाहन चुना भट्टी चौराहा, कोलार तिराहा, माता मंदिर चौराहा, अपेक्स बैंक चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, मालवीय नगर कंट्रोल रूम तिराहा के मार्ग से होते हुए विजय द्वार से ग्राउंड में प्रवेश कर सकेंगे।

पार्किंग की व्यवस्था रहेगी

शहर के विभिन्न मार्गो से आने वाली बड़ी बसों के लिए एमबीएम कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।  असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password