भोपाल। हबीबगंज के गणेश मंदिर Bhopal Road Accident पास आज सुबह 5.30 बजे एक ट्रक गेट्री से टकरा गया। हादसे में डाइवर को भी चोंटे आई है। ट्रक का कर्मचारी कुंदन लाल नाहर ने बताया की बाइक सवार को बचाने के चक्कर में होशंगावाद रोड से हबीबगंज स्टेशन की ओर आ रहा ट्रक डिवाइडर पर चढकर गेट्री से टकरा गया जिससे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
ट्रक में लोहे की प्लेट लदी हुई है। गेट्री का प्रवेश द्वार पर क्षतिग्रस्त होने के बाद नगर निगम की टीम ने मरम्मत शुरू करवा दी है। साइन बोर्ड में लोहे की टीन का एक बड़ा टुकड़ा क्षतिग्रस्त होकर खतरनाक तरीके से नीचे लटक रहा था। ट्रक का कर्मचारी कुंदन लाल नाहर ने बताया मामले की शिकायत हबीबगंज पुलिस को कर दी है। और डाइवर मुकेश देशमुख का इलाज चल रहा है। सबसे गनीमत की बात ये है कि इस हादसे में किसी भी जाल माल को नुकसान नहीं हुआ। हादसे के वक्त ट्रक मेें सिर्फ डाइवर मुकेश देशमुख ही मौजूद था।