bhopal road accident: चाय पीती दिव्यांग महिला के पेट में घुसी नम्बर प्लेट,मौके पर हुई मौत

bhopal:पुराने भोपाल स्थित हनुमानगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने दिव्यांग महिला को टक्कर मार दी है।बता दें यह घटना अग्रवाल धर्मशाला के पास सड़क से 15 फीट दूर दुकान पर हुई जहां महिला चाय पी रही थी।बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार की नंबर प्लेट महिला के पेट में घुस गई और महिला का काफी खून बह गया।आपको बता दें अनियंत्रित कार की जोरदार टक्कर और पेट में नम्बर प्लेट घुसने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।bhopal road accident
Share This
0 Comments